Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

छह लाख बीटीसी व डीएलएड प्रशिक्षु बेरोजगार , सरकार ने फैसला वापस नहीं लिया तो होगा आंदोलन : आदर्श

अंबेडकरनगर : यदि केंद्र सरकार 28 जून 2018 को एनसीटीई के द्वारा जारी गाइड लाइन बीएड अभ्यर्थियों को पात्र बनाए जाने का निर्णय वापस नहीं हुआ तो बीटीसी प्रशिक्षु एक बड़ा आंदोलन करने के लिए विवश होंगे।
उक्त बातें बीटीसी संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष आदर्श कुमार पांडेय ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पर आयोजित धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहीं।ृ उन्होंने कहा कि बीटीसी प्रशिक्षु केवल प्राथमिक विद्यालयों योग्य हैं जबकि बीएड डिग्रीधारक उच्च प्राथमिक के योग्य हैं। कोषाध्यक्ष नितेश पटेल ने कहा कि यदि एनसीटीई ने अपनी गाइड लाइन में बीएड अभ्यर्थियों को बाहर नहीं किया तो बीटीसी प्रशिक्षु सामूहिक रूप से परिवार के साथ संसद भवन के सामने प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। जिला सचिव दिलीप राजभर ने कहा कि छह लाख बीटीसी व डीएलएड प्रशिक्षु बेरोजगार बैठे हैं और सरकार बीएड डिग्रीधारकों को प्राथमिक शिक्षक भर्ती में मौका देकर बहुत ही अन्यायपूर्ण कार्य किया है। धरने के बाद प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा गया। इस मौके पर प्राची, जितेंद्र, रूबी, दुर्गेश, मंजू, मनीष, साहिल, शिव, अनिल, सत्येंद्र मुनि, राम प्रवेश, धीरज, अंकुर, संजीव, गुलशन आदि मौजूद रहे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts