बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रभात कुमार के अलावा अन्य अधिकारी को शामिल किया गया है।
- मायावती और अखिलेश शासनकाल की भर्तियों में गड़बड़ी का राजफाश
- दूसरे के नाम पर नौकरी करता मिला फर्जी शिक्षक
- यूपी के इस विवि में शिक्षक नियुक्ति पर आरक्षण को लेकर इस प्रेफेसर ने उठाए थे सवाल, अब हुर्इ यह कार्रवार्इ
- भारत के 8 राज्यों में बैंक मित्रों की भर्ती सूचना , बैंक मित्र बनने के लिए जरूरी सूचना
- SBI का बैंक मित्र बन कर सकते हैं हर महीने कमाई, जानिए कैसे
महिला शिक्षामित्रों के मुंडन करा लेने से मच गया था हड़कंप
आपको बता दें कि कल बुधवार को अपनी मांगे पूरी न होने से नाराज महिला शिक्षामित्रों ने अपना मुंडन कराकर सरकार के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया था। इतना ही नहीं सीएम आवास का घेराव करने का भी प्रयास किया गया था लेकिन प्रशासन ने इको गार्डन के गेट बंद कर दिए थे।
मूल स्थान पर ही तैनाती दिए जाने का दिया था तोहफा
कुछ दिन पहले ही योगी सरकार ने शिक्षामित्रों को मूल स्थान पर ही तैनाती दिए जाने का तोहफा दिया था। इसे शिक्षामित्रों ने सीएम योगी की चाणक्य नीति और राजनीतिक पासा करार देते हुए नाराजगी जाहिर की। साथ ही इस नीति का विरोध किया। आपको बता दें कि सीएम ने शिक्षामित्रों की जिले के अंदर तैनाती करने का फैसला लिया था। इस फैसले में शिक्षामित्र महिलाएं अपने घर के पास ही विद्यालय में तैनाती ले सकेंगी। योगी सरकार का मानना था कि शादी-शुदा शिक्षामित्र महिलाओं को जो नौकरी और परिवार की कशमकश से जूझ रही थीं, सरकार के इस फैसले से उन्हें भी राहत मिलेगी।
- डाक विभाग में निकली बंपर भर्तियां 10 वीं पास होंगे आवेदन के पात्र, ग्रामीण डाक सेवक के 2411 पदों पर आवेदन आमंत्रित, ऐसे करे आवेदन
- सुप्रीम कोर्ट करे विचार: 25 जुलाई के ऑर्डर में लगाई बीएड वालों पर और NCTE ने संसोधनकर बीएड वालों को दी प्राइमरी में दी परमीशन
- जिले के अंदर तबादला व समायोजन अगस्त में, बेसिक शिक्षा परिषद ने 2018-19 की तैयारी की शुरू
- कल की अधिसूचना से बीएड डिग्री वाले खुश, बीटीसी हुए निराश
- बीएड डिग्रीधारी भी बन सकेंगे प्राइमरी टीचर, एनसीटीई ने अधिसूचना में किया संशोधन
- बीएड धारकों को हर सरकार ने लगाया गले: नियुक्ति के दो साल में ब्रिज कोर्स अनिवार्य, पहले ये था प्रावधान
बीते एक माह से अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर इको गार्डन में प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान सरकार की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई है। शित्रामित्रों की मांगों में समायोजन और मानदेय बढ़ाने की मांग की है। इसके अलावा शिक्षामित्रों को अभी 10 हजार रुपए वेतन दिया जा रहा है इसे बढ़ाकर 38 हजार रुपए किए जाने की मांग भी शामिल है। शिक्षामित्रों का कहना है कि सबसे कम वेतन उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों को दिया जा रही है। आपको बता दें कि 25 जुलाई 2017 में समायोजन को रद्द कर दिया गया था।