Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पीसीएस 2018 प्रारंभिक के परीक्षा केंद्र का निर्धारण चुनौती, एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में सुदूर केंद्र मिलने से अभ्यर्थियों में शंका

इलाहाबाद : पीसीएस (प्रारंभिक) परीक्षा 2018 में परीक्षा केंद्र को लेकर अभ्यर्थी सशंकित हैं। उप्र लोकसेवा आयोग यानि यूपी पीएससी ने एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में चार से पांच सौ किलोमीटर दूर परीक्षा केंद्र बनाकर आगामी परीक्षा में भी असमंजस पैदा कर दिया है।
परीक्षा यूपीएससी के पैटर्न पर होनी है, इसके लिए कई बदलाव भी हो चुके हैं। ऐसे में परीक्षा केंद्र भी अभ्यर्थियों के गृह जिले से दूर निर्धारित किए जाने की फिर आशंका जताई जा रही है।1यूपी पीएससी की ओर से पीसीएस/ वन विभाग 2018 की प्रारंभिक परीक्षा 19 अगस्त को होनी है। इसके लिए प्रदेश के कई जिलों में केंद्रों का चयन किया जा रहा है। यूपी पीएससी ने जिलों के प्रशासन से प्राप्त सूची के आधार पर परीक्षा केंद्रों में मानक को तय करने के लिए अपने प्रतिनिधियों को भी भेजना शुरू कर दिया है। तैयारी है कि आठ अगस्त तक परीक्षा केंद्र तय कर लिए जाएंगे। वहीं परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले लाखों अभ्यर्थियों में तमाम ऐसे भी हैं जिन्होंने 29 जुलाई को एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा दी है। इस भर्ती में परीक्षा केंद्र यूपी पीएससी ने चार से पांच सौ किलोमीटर दूर भी दिए थे, जबकि यूपी पीएससी ने पहले दावा किया था कि परीक्षा केंद्र गृह जिले या इसके आसपास दिए जाएंगे। इसके अलावा कई जिलों में रैंडम अनुक्रमांक के विपरीत सीटों का आवंटन क्रम से कर दिया था। इस मनमानी के चलते अभ्यर्थियों का विरोध भी हुआ था। 1अब 19 अगस्त को होने वाली परीक्षा में भी केंद्र को लेकर असमंजस की स्थिति है। कई अभ्यर्थियों ने यूपी पीएससी से मांग भी की है कि परीक्षा केंद्र आसपास ही दिए जाएं। यूपी पीएससी के सचिव जगदीश ने बताया है कि एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में अभ्यर्थियों की संख्या काफी अधिक हो जाने और परीक्षा के लिए जिलों की संख्या भी बढ़ने के चलते केंद्र दूरदराज करने की मजबूरी थी लेकिन, पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा में ऐसी कोई स्थिति नहीं आने वाली। हालांकि यूपी पीएससी का यह भी कहा है कि अभ्यर्थियों की वास्तविक स्थिति छह अगस्त के बाद ही पता चलेगी।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts