इलाहाबाद : सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने समेत 23 सूत्रीय
मांगों को लेकर महाविद्यालय के शिक्षकों ने मंगलवार को इलाहाबाद राज्य
विश्वविद्यालय परिसर में प्रदर्शन किया।
शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को
संबोधित मांगपत्र डीएम को सौंपा। संघ के अध्यक्ष डॉ. पीके सिंह व डॉ. पीके
पचौरी के अनुसार विवि में स्थाई मानदेय व अनुमोदित एवं वित्तपोषित विभागों
के शिक्षकों ने सुबह साढ़े 10 बजे से धरना-प्रदर्शन किया। नेतृत्व करते हुए
फुपुक्टा के महामंत्री डॉ. वाइएन त्रिपाठी ने कहा कि राज्य सरकार डिग्री
शिक्षकों के साथ अन्याय कर रही है। उनकी जायज मांगें नहीं मान रही। यदि
सरकार मांगें जल्द नहीं पूरा करती तो शिक्षक उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।
प्रदर्शन में डॉ. आरए अवस्थी, डॉ. मनोज कुमार मिश्र, डॉ. राजीव सिंह, डॉ.
श्वेता यादव, डॉ. अजिता भट्टाचार्या, संतोष पांडेय, अनूप शुक्ला, डॉ.
श्रीधर पांडेय, डॉ. प्रदीप कुमार सिंह, डॉ. शशिकांत त्रिपाठी आदि मौजूद
रहे।
0 تعليقات