इलाहाबाद : पीसीएस जे 2018 परीक्षा के लिए परंपरागत पाठ्यक्रम अनुसार
तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को इस बार अध्ययन में थोड़ा बदलाव करना पड़ सकता
है। हाईकोर्ट और शासन की मंजूरी मिली तो उप्र लोकसेवा
आयोग (यूपीपीएससी)
की मुख्य परीक्षा में लैंड लॉ (भू-विधि) की बजाए रेवेन्यू लॉ (राजस्व-विधि)
पर आधारित प्रश्न आएंगे। हालांकि प्रश्नों में बदलाव पर अभी निर्णय नहीं
हुआ है।1यूपीपीएससी की ओर से पीसीएस जे परीक्षा 2018 का नोटिफिकेशन जारी
करने से पहले कुछ बिंदुओं पर शासन से मार्गदर्शन मांगा गया है। इसमें खास
बिंदु लैंड लॉ को खत्म कर दिए जाने के बाद उभरा। इसकी जगह रेवेन्यू लॉ-2006
को लाने पर संविधान के अनुसार उच्चस्तर पर विचार किया जा रहा है। इसी
मशक्कत में पीसीएस जे 2018 का विज्ञापन भी जारी होने में विलंब हो रहा है।
पीसीएस जे की लगातार परीक्षा दे रहे अभ्यर्थियों के अनुसार न्यायिक सेवा
सिविल जज भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा में आखिरी प्रश्नपत्र दांडिक विधि और
भू-विधि का होता है। भू-विधि को अब खत्म कर दिया है इसलिए राजस्व विधि 2006
लागू करने पर विचार हो रहा है। अभ्यर्थी कहते हैं कि एचजेएस परीक्षा में
इसका नोटिफिकेशन भी आ चुका है। यूपीपीएससी से होने वाली पीसीएस जे 2018
परीक्षा को लेकर ऊहापोह बना है।
0 تعليقات