Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

कार्य से विरत रहेंगे प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक, पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार

इलाहाबाद : पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर परिषदीय विद्यालय के शिक्षक बुधवार से तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार करेंगे। पुरानी पेंशन बहाली मंच के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालयों के शिक्षक 12 बजे जिला मुख्यालय पर धरना देंगे।
ब्लाक के शिक्षक तहसील मुख्यालय मुख्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन करेंगे। शिक्षक 29 से 31 अगस्त तक विद्यालय में उपस्थित होंगे परन्तु शिक्षण कार्य नहीं करेंगे। इसमें कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी सभी शामिल होंगे।
इलाहाबाद : पुरानी पेंशन बहाली की मांग पूरी न होने पर शिक्षा निदेशालय मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ उप्र आंदोलन तेज कर रहा है। 29 अगस्त से कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया गया है। मंगलवार को अध्यक्ष रंगनाथ मिश्र की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस पर सहमति बनी। बैठक में शामिल मंत्री सुरेंद्र कुमार सिंह, कपिलदेव मिश्र, उपाध्यक्ष राकेश कुमार, अजीत कुमार सिंह आदि ने कहा कि 29, 30 और 31 अगस्त को शिक्षा निदेशालय माध्यमिक/बेसिक/ उच्च शिक्षा/पत्रचार शिक्षा/शिविर कार्यालय माध्यमिक पार्क रोड लखनऊ आदि कार्यालयों में कार्य बहिष्कार होगा।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts