झाँसी : एससी-एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर असोसिएशन के प्रतिनिधि मण्डल
ने प्रदेश अध्यक्ष दिनेश विद्रोही के नेतृत्व में प्रधानमन्त्री के नाम
सम्बोधित 15 सूत्रीय ज्ञापन ़िजलाधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से शिक्षकों ने पदोन्नति में आरक्षण का शासनादेश
तत्काल लागू किये जाने, 5 वर्ष से अधिक समय से दूरस्थ व दुर्गम क्षेत्रों
में पदस्थ शिक्षक-शिक्षिकाओं को शहरी के नजदीक आने का मौका दिये जाने,
बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन शिक्षकों की नियुक्ति व पदोन्नति में टीईटी की
एनसीटीई द्वारा थोपी गई बाध्यता को समाप्त किये जाने, विद्यार्थियों की
पाठ्य पुस्तकें, ड्रेस, स्वेटर आदि एक साथ अप्रैल के प्रथम माह में उपलब्ध
कराए जाने व वर्ष 2005 के बाद नियुक्त हुए समस्त शिक्षक, कर्मचारियों व
अधिकारियों की पुरानी पेंशन अविलम्ब बहाल किए जाने आदि की माँग की गई।
प्रतिनिधि मण्डल में छोटेलाल गाडगे, दीपक कुमार, अशोक, अजय गौतम, हेमन्त
गौतम, अतीश कुमार, कुलदीप बौद्ध, रजनीश राय, शशिकान्त सहाय, रविन्द्र
कुमार, राजेन्द्र अहिरवार, करतार सिंह, सुनील नरवरिया आदि उपस्थित रहे।
0 تعليقات