जैसा कि पूर्व में आपको बताया गया था कि सरकार द्वारा शिक्षामित्रों की समस्याओं के समाधान और उनके हित को सुरक्षित रखने के विकल्प तलाशने के उद्देश्य से गठित कमेटी की बैठक आगामी 8 अगस्त को होना है थी। परंतु किन्हीं कारणों से उक्त 8 अगस्त की बैठक अब 7 अगस्त को निश्चित हुई है।
विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि 07 अगस्त को पहले शिक्षामित्रों के संबंध में कमेटी चर्चा-परिचर्चा करके समस्याओं के निदान के लिए विकल्प तलाश करेगी, तथा बाद में B.Ed TET 2011 के संबंध में बैठक होगी।
0 Comments