शिक्षाधिकारियों की लापरवाही के कारण शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का रक्षाबंधन का त्योहार फीका हो गया। उन्हें दो माह से मानदेय नहीं मिल सका है।
इसके पीछे खंड शिक्षाधिकारियों की लापरवाही उजागर हुई है। विभागीय सूत्रों की मानें तो पता चलता है कि खंड शिक्षाधिकारियों ने शिक्षामित्रों और अनुदेशकों की जुलाई की उपस्थिति 23 अगस्त को ही उपलब्ध कराई। 24 को बीएसए के विभिन्न बैठकों में व्यस्त होने के कारण मानदेय बिल पर हस्ताक्षर नहीं हो पाए। जिसके चलते धनराशि बैंकों में नहीं भेजी जा सकी। शनिवार को बैंकें बंद रहेंगी और शिक्षामित्रों व अनुदेशकों का मानदेय नहीं मिल सकेगा।
मैनपुरी। रक्षाबंधन के त्योहार पर मानदेय न मिलने पर शिक्षामित्र और अनुदेशक नेताओं ने नाराजगी जाहिर की है। इसके लिए शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिला संयोजक विनीत प्रताप सिंह और जिला संगठन मंत्री अनुराग मिश्रा ने खंड शिक्षाधिकारियों को जिम्मेदार मानते हुए चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में ऐसी लापरवाही की गई तो वे लोग उनके विरुद्ध आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
दूसरी तरफ डीआईओएस कार्यालय से संबंधित माध्यमिक शिक्षकों का भी रक्षाबंधन से पहले वेतन नहीं मिल सका है। जिसको लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कृष्णानंद दुबे ने नाराजगी जाहिर की है। कृष्णानंद दुबे ने कहा कि त्योहार पर शिक्षकों को वेतन न दिया जाना बहुत ही चिंता का विषय है।
0 تعليقات