जासं, चंदौली : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ जिला इकाई का
प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को बीएसए भोलेंद्र प्रताप ¨सह से मिला। उन्हें दिए
पत्रक में पांच माह का मानदेय न मिलने पर नाराजगी जताई।
मांग की तत्काल
मानदेय दिया जाए, शिक्षामित्रों को आर्थिक परेशानियां न उठानी पड़ रही हैं।
कहा सर्व शिक्षा अभियान से संबंधित शिक्षा मित्रों का फरवरी-मार्च का
बकाया मानदेय नहीं मिला है। वहीं बेसिक बेसिक अंतर्गत कार्य करने वाले
शिक्षा मित्रों को चार माह से फूटी कौड़ी नसीब नहीं हुई। इससे उन्हें काफी
परेशानी उठानी पड़ रही है। आगामी दिनों में पड़ने वाले त्योहारों रक्षाबंधन,
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और हरितालिका तीज फीकी हो जाएगी। मंडल अध्यक्ष
भूपेंद्र कुमार ¨सह, जिलाध्यक्ष इन्द्रजीत यादव अजीत, राजेश ¨सह, संगीता
¨सह, नर्देश्वर मिश्र, जय प्रकाश ¨सह, मनोज तिवारी, लालजी, महेन्द्र, राजेश
कुमार आदि उपस्थित थे।
0 تعليقات