Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

टीजीटी-पीजीटी परीक्षा कराने में लेटलतीफी कर रहे चयन बोर्ड अध्यक्ष के खिलाफ छेड़ी मुहिम

इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में बतौर अध्यक्ष बीरेश कुमार की तैनाती को अभी ज्यादा समय नहीं हुए हैं कि बोर्ड की शिथिल कार्यशैली से नाराज अभ्यर्थियों ने अब अध्यक्ष को ही हटाने की मुहिम छेड़ दी है।
गुरुवार को अभ्यर्थियों ने बोर्ड कार्यालय पर आक्रोश जताते हुए अध्यक्ष से त्यागपत्र देने की मांग की। चयन बोर्ड प्रतियोगी मोर्चा के संयोजक विक्की खान समेत अन्य ने कहा कि चयन बोर्ड 2016 की टीजीटी-पीजीटी परीक्षा कराने में लेटलतीफी कर रहा है। 2011 की परीक्षा में साक्षात्कार और परिणाम पर कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है। चयन बोर्ड के सचिव और उप सचिव ने अभ्यर्थियों के बीच पहुंचकर कर कहा कि चयन बोर्ड अभ्यर्थियों के हित के प्रति गंभीर है। सभी का समायोजन शीर्ष कोर्ट के दिए हुए आदेश (आठ सप्ताह) के अनुपालन में किया जाएगा। हालांकि 2016 की परीक्षा व 2011 के परीक्षा परिणाम तथा प्रतीक्षा सूची के मुद्दे पर वे मौन साध गए। अभ्यर्थियों ने मांगें पूरी न होने पर तीन सितंबर से क्रमिक अनशन की चेतावनी दी है। इस दौरान मोर्चा कोर कमेटी अध्यक्ष अनिल कुमार पाल, सुनील मौर्या, वरुण सिंह, सुनील यादव समेत अन्य मौजूद रहे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts