इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र 2011 की लिखित
परीक्षाओं का परिणाम घोषित करने के साथ ही साक्षात्कार प्रक्रिया भी तेज कर
रहा है।
चयन बोर्ड अशासकीय माध्यमिक कालेजों के लिए प्रधानाचार्य,
प्रवक्ता व स्नातक शिक्षकों की नियुक्ति में देरी के लिए इन दिनों
अभ्यर्थियों के निशाने पर है। प्रतियोगी मोर्चा चार दिन तक कार्यालय के
सामने प्रदर्शन करके 2016 की लिखित परीक्षा की तारीख पूछता रहा, किसी तरह
शुक्रवार को आंदोलन खत्म हुआ है। चयन बोर्ड के अफसरों ने अब 2011 की
परीक्षा के लंबित साक्षात्कार निपटाने की प्रक्रिया तेज की है। वेबसाइट पर
प्रशिक्षित स्नातक 2011 के दो विषयों का कार्यक्रम शनिवार को अपलोड हुआ है।
22 व 23 अक्टूबर को दोनों दिन अंग्रेजी व गणित के अभ्यर्थियों का इंटरव्यू
होगा।
प्रवक्ता के साक्षात्कार आठ से : चयन बोर्ड प्रवक्ता 2011 के विषयों की
परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों का साक्षात्कार आठ से 15 अक्टूबर तक कराने
का कार्यक्रम कुछ दिन पहले की जारी कर चुका है। उसमें अभी कई विषय रह गए
हैं।
0 Comments