Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

विज्ञान के क्षेत्र में प्रगति के लिए अब हर जिले को 94 हजार रुपये, लगेगी प्रदर्शनी

लखनऊ : सरकार ने बच्चों में विज्ञान की ललक जगाने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य शुरू कर दिया। ऐसे में समग्र शिक्षा अभियान के तहत पहली बार विज्ञान प्रदर्शनी के लिए हर जनपद को 94 हजार रुपये जारी हुए है।
दरअसल, हाल में ही राजधानी में इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल का आयोजन किया गया था। इसमें विभिन्न गांवों के पांच हजार के करीब बच्चे शामिल हुए थे। वहीं बच्चों में विज्ञान की सोच को विस्तार देने के लिए अब जनपद स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार के मुताबिक पहली बार विज्ञान प्रदर्शनी के लिए सरकार ने बजट जारी किया है। इसके लिए हर जनपद को 94 हजार रुपये मिलेंगे। प्रदर्शनी में सरकारी, सहायता प्राप्त व वित्तविहीन स्कूल के बच्चे भाग ले सकेंगे। वहीं मॉडल तय करने के लिए स्कूल विज्ञान प्रगति अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।



Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts