Breaking Posts

Top Post Ad

मानदेय नहीं मिलने से शिक्षामित्रों में नाराजगी

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : शिक्षामित्र संघ एसोसिएशन की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में अध्यक्ष डा. भारती की अध्यक्षता में हुई। जिसमें शिक्षामित्रों को मानदेय नहीं मिलने पर कड़ी नाराजगी जताया गया।
उन्होंने कहा कि मानदेय नहीं मिलने से शिक्षामित्रों का दशहरा फीका रहेगा।

अध्यक्ष ने कहा कि सरकार शिक्षामित्रों के हितों की अनदेखी कर रही है, विभागीय लापरवाही के चलते शिक्षामित्रों को महीनों बाद मानदेय मिलता है, जबकि बजट विभाग में सरकार द्वारा भेज दिया जाता है। उन्होंने कहा कि शिक्षामित्रों की अगुआ उमा देवी का आगमन आगामी 23 अक्टूबर को जैनाथ उत्सव भवन में हो रहा है। सभी शिक्षामित्र पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाए। शिक्षामित्रों की एकजुटता से ही कार्यक्रम को सफल और मांगों को पूरा कराया जा सकता है। बैठक में कोषाध्यक्ष रामबली यादव, महामंत्री शिवशंकर प्रताप ने शिक्षामित्रों को ससमय मानदेय भुगतान करने की मांग किया। इस दौरान असलम अली, मुमताज, दरोगा भारती, कैलाश, प्रकाशचंद्र दुबे, विनोद पांडेय, रवि शंकर, लल्लन प्रसाद, रामचंद्र ने शिक्षामित्रों की समस्याओं का निराकरण करने की मांग किया।

No comments:

Post a Comment

Facebook