पुरानी पेंशन बहाली की मांग पर दिनभर गरजे, शाम को नरम पड़ गए शिक्षक-कर्मचारी

प्रयागराज : पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारी संगठनों ने बुधवार को दिनभर प्रदर्शन किया। हालांकि देर शाम प्रदेश सरकार की ओर से कमेटी गठित कर दिए जाने के बाद वे नरम पड़ गए।
मांग को लेकर कर्मचारी संगठनों ने 25, 26 व 27 अक्टूबर को हड़ताल की घोषणा की थी। कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी, पुरानी पेंशन बहाली मंच के चेयरमैन विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि बातचीत से हल निकाला जा सकता है। कमेटी में उनके संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी भी शामिल किए गए हैं। इससे संभावनाएं बढ़ गई हैं। 1इससे पहले बुधवार को मंच के तत्वावधान में पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए मोटरसाइकिल रैली निकाली गई थी। रैली मंच के चैयरमैन विनोद पांडेय, अध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव, संयोजक अजय भारती के साथ साथ पूर्व आयुक्त आरएस वर्मा के नेतृत्व में निकाली गई।
गवर्नमेंट प्रेस से पत्थर गिरिजाघर, सुभाष चौराहा, मेडिकल चौराहा, बालसन चौराहा, एलनगंज, युनिवर्सिटी रोड, लक्ष्मी टाकीज, लोक निमार्ण विभाग कार्यालय, कचहरी, ट्रेजरी आफिस, म्योहाल, शिक्षा निदेशालय, माध्मिक शिक्षा परिषद कार्यालय, उच्च शिक्षा चयन बोर्ड आदि कार्यालयों से होते हुए गवर्नमेंट प्रेस पर रैली समाप्त हुई। यहां पर हुई बैठक में बीके पांडेय, राजेश्वर शुक्ला, डॉ.शिव बहादुर सिह, सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता उमेश शर्मा, अवनीश मिश्र, मनोहर लाल, श्याम सुंदर पटेल, एसपी श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।