टीईटी के ऑनलाइन आवेदन में इस बार वेबसाइट ने अफसर व अभ्यर्थियों को खूब
परेशान किया। इसके लिए शासन को तारीख तक बढ़ानी पड़ी।
अब इतने ही अभ्यर्थी
वेबसाइट से ही प्रवेशपत्र डाउनलोड करेंगे ऐसे में यदि फिर वेबसाइट गड़बड़
हुई तो परीक्षा समय पर कराना मुश्किल होगा। केंद्र तय होने में देरी से
प्रवेश पत्र देर से जारी होंगे, फिर सभी अभ्यर्थी एक साथ उसे डाउनलोड करने
को लेकर जूङोंगे। इससे पार पाना विभाग के लिए बड़ी चुनौती है।
0 Comments