टीईटी में सॉल्वर गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 (टीईटी) में रविवार को सॉल्वर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार किए गए। इनके पास से 60 हजार नकद, पांच इलेक्ट्रानिक डिवाइस व अन्य सामान बरामद हुआ है।
पुलिस भदोही निवासी सरगना की तलाश में जुटी है। वहीं प्रतापगढ़ में पट्टी स्थित रामराज इंटरमीडिएट कालेज में शिवगढ़ ब्लाक के सह समन्वयक महिला अभ्यर्थी को नकल कराते पकड़े गए।
एसएसपी नितिन तिवारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बख्शी बांध शिवमंदिर के सामने मौजूद कुछ लोग अभ्यर्थियों को इलेक्ट्रानिक डिवाइस उपलब्ध कराने की बात कर रहे हैं। इस पर पुलिस ने वहां मौजूद तीन लोगों को पकड़ा। इनमें दो भाई शिवबहादुर व शिवशंकर निवासी हंडिया व नितीश कुमार निवासी भदोही शामिल हैं। इनके पास से 60 हजार नकद, पांच इलेक्ट्रानिक डिवाइस (स्पाई माइक), सात बैट्री, चार मोबाइल व दो अंकपत्र मिले। कड़ाई से पूछताछ में बताया कि उनके गिरोह का सरगना भदोही, ज्ञानपुर निवासी अविनाश पुत्र नंदलाल है, जो इस समय दिल्ली में रह रहा है। गिरोह ने 8-10 अभ्यर्थियों से 10-10 लाख में परीक्षा पास कराने का ठेका लिया था। इनसे एडवांस में 50-50 हजार रुपये लिए गए थे। बाकी की रकम परीक्षा पास हो जाने के बाद दी जानी थी। पकड़े गए तीनों सदस्यों ने बताया कि उनका काम स्पाई माइक सॉल्वरों को उपलब्ध कराना था। यह भी बताया कि उन्होंने भदोही के गोपीगंज स्थित गुलाबधर मिश्रा इंटर कॉलेज केंद्र पर परीक्षा दे रही शिक्षामित्र सुचिता देवी पत्नी घनश्याम बिंद निवासी करारी भटौली बरौत थाना हंडिया को भी स्पाई माइक उपलब्ध कराया था। इस सूचना पर भदोही क्राइम ब्रांच ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया। एसएसपी ने बताया कि सरगना अविनाश की तलाश की जा रही है।

पुलिस ने जिले में अलग-अलग स्थानों पर चार सॉल्वरों समेत सात अन्य लोगों को भी पकड़ा। इनमें से चार दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़े गए, जबकि तीन नकल करते दबोचे गए। पुलिस देर रात तक उनसे पूछताछ में जुटी रही। कौशाम्बी के कोखराज में भी एक मुन्नाभाई पकड़ा गया।