बनारस में टीईटी पेपर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार, इतने रुपये में तय करते थे सौदा

एसटीएफ ने रविवार को टीईटी-2018 की परीक्षा के कूटरचित पेपर तैयार कर एक-एक लाख रुपये में बेचने वाले गिरोह के दो सदस्यों को वाराणसी के  कैंट थाना क्षेत्र के सेंट मेरीज स्कूल के पास से गिरफ्तार किया है।

इनके पास से कूटरचित प्रश्नपत्र, उत्तर पुस्तिका, टीईटी प्रवेशपत्र की 12 प्रति और आठ मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। विज्ञापन टीईटी की परीक्षा का पेपर लीक करने वाले गिरोह के बारे मे जानकारी मिलने पर एसटीएफ के एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देश पर वाराणसी फील्ड यूनिट के निरीक्षक विपिन कुमार राय और अमित श्रीवास्तव की टीम को सूचना मिली कि परीक्षा प्रारंभ होने से पहले अभ्यर्थियों से एक-एक लाख रुपये लेकर उन्हें पेपर बेचा गया है। इस पर एसटीएफ ने सेंट मेरीज स्कूल के पास से जौनपुर के डॉ. लक्ष्मीकांत भारती तथा गाजीपुर के भगत सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया।
दो मोबाइल से भेजे गए कूटरचित प्रश्नपत्रों को जांच के लिए जब्त कर लिया गया।  गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे परीक्षाओं के कूटरचित पेपर तैयार कर परीक्षार्थियों को बेचते हैं।
यह भी बताया कि प्रश्नपत्रों के उत्तर कुछ कक्ष निरीक्षकों को उनके व्हाट्सएप पर भेजकर संबंधित अभ्यर्थियों तक पहुंचाते भी हैं।
इसके लिए अभ्यर्थियों से अलग से पैसे लिए जाते हैं और कक्ष निरीक्षकों की भी इसमें हिस्सा दिया जाता है।   डिवाइस संग महिला और दो मुन्ना भाई दबोचे गए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के  दौरान रविवार को भदोही जिले में एक महिला शिक्षामित्र इलेक्ट्रानिक डिवाइस संग परीक्षा देते पकड़ी गई जबकि वाराणसी और जौनपुर में दो मुन्ना भाई दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते दबोचे गए।
तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।