उत्तर प्रदेश सहायक शिक्षक: पुनर्मूल्यांकन परिणाम घोषित, 4,688 नए अभ्यर्थी पास

Examination Regulatory Authority ने उत्तर प्रदेश सहायक शिक्षक परीक्षा का पुनर्मूल्यांकन रिजल्ट घोषित कर दिया है। जो आवेदक अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं तो वो UP Basic Education Board की वेबसाइट btcexam.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 68500 सहायक शिक्षकों भर्ती की गई है। आपको बता दें कि पुनर्मूल्यांकन रिजल्ट में 4,688 नए अभ्यर्थियों को पास किया गया है। पुनर्मूल्यांकन के दौरान कॉपी चेकिंग में काफी गड़बड़ी पाए जाने का पता चला है।

आपको बता दें कि फाइनल रिजल्ट आने के बाद करीब 30,852 अभ्यर्थियों ने पुर्नमूल्यांकन के लिए अप्लाई किया था। अगस्त 2018 में यह रिजल्ट घोषित किया गया था जिसमें 41556 अभ्यर्थियों को पास किया गया था।

ऐसे देखें अपना रिजल्ट
1. UP Basic Education Board की वेबसाइट btcexam.in को खोलें

2. होमपेज पर ही आपको Assistant Teacher re-evaluation result 2018 link दिखाई देगा।

3. इस लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अपनी डीटेल्स डालकर सबमिट करना होगा।

4. सबमिट करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा।