69000 अवैध पासिंग मार्क कोर्ट अपडेट दिनांक 7 फरवरी: रिजवान टीम की कलम से

माननीय उच्च न्यायालय लखनऊ खण्डपीठ में 69000 भर्ती में में लागू किए गए अवैध पासिंग मार्क के विरुद्ध सरकार के काउंटर के जवाब में रिजॉइंडर पर टीम के फायर ब्रांड एडवोकेट श्री उपेंद्र मिश्रा जी ने अपना पक्ष रखा सरकार ने काउंटर में पासिंग मार्क के समर्थन में जो ऑर्डर व तथ्य रखे हैं
उनको बिंदुवार दरकिनार कर दिया,जिससे कोर्ट पूरी तरह सहमत दिखी सरकार ने *के मंजूश्री, योगेश यादव, तेज प्रकाश पाठक सहित 10 ऑर्डर काउंटर में सम्मिलित किए थे* जिस पर हर ऑर्डर की काट के रूप में पी सुधाकरन राव ,हिमानी मेहरोत्रा सहित 27 जजमेंट अवैध पासिंग मार्क के विरुद्ध कोर्ट में प्रस्तुत किए गए तथा यह साबित कर दिया गया कि किसी भी परीक्षा में क्वालिटी पॉइंट नही दिया गया था और इस परीक्षा में क्वालिटी पॉइंट (भारांक) की उपयोगिता समाप्त करने के उद्देश्य से यह पासिंग मार्क लगाया गया है इस प्रकार हमारा केस अब तक हुई सभी परीक्षाओं से अलग है सरकार के द्वारा जो तथ्य रखे थे उनमें किसी मे इंटरव्यू था तो किसी में कोई अन्य स्टेज था ।इस परीक्षा में कोई भी स्टेज नही है, इसी के आधार पर भर्ती होने जा रही है अर्थात यह पासिंग मार्क सोची समझी साजिश के तहत लगाया गया जबकि परीक्षा से पहले आप चाहते तो लगा सकते थे।कोर्ट ने भी परीक्षा से पहले पासिंग मार्क निर्धारित करने का आदेश दिया था ,लेकिन एक वर्ग विशेष को हानि पहुचाने के उद्देश्य से कोर्ट के आदेश का भी पालन नही किया गया और परीक्षा के अगले दिन पता नही क्या घटना घटित हुई जो पासिंग मार्क लगा दिया गया जो कि पिछली परीक्षा से दो गुना है इस पर कोर्ट ने जवाब तलब किया है .....!!!

आज डॉ एल पी मिश्रा जी इससे आगे की बहस करेंगे जिसके बाद सरकार अपना पक्ष सप्लीमेंट्री काउंटर दाखिल करके बहस रखेगी तथा पुनः हमे सप्लीमेंट्री रिजॉइंडर दाखिल करके उनके जवाब देने हैं.....
कल तक की के बहस व कोर्ट की टिप्पणियों से हम जीत के प्रति आश्वस्त हैं व जीतने के लिए अभी हमारा अंतिम प्रहार शेष है। कब क्या और कैसे करना है टीम ये सब कुछ पहले से ही प्री प्लान कर चुकी है.......जल्द ही इसका खुलासा भी होगा।

*आप सभी के सहयोग के बल पर हम आज जीत की तरफ अग्रसर हैं,अपेक्षा करते हैं ऐसा ही सहयोग आप लोगो का यदि नियत रहा तो निश्चित ही हम अपने मान सम्मान को कायम करेंगे।।*

★हारा वही जो लड़ा नहीं।।

*®टीम रिज़वान अंसारी।*
(टेट सेवा समिति-उ0प्र0)
               (रजि)