69000 SHIKSHAK BHARTI 07-02-109 COURT UPDATE: सुनवाई का सार, शिक्षामित्र टीम की कलम से

साथियों कल की सुनवाई सकारात्मक रही,जैसा कि श्री उपेन्द्र मिश्रा जी को जज साहब ने शेष बात रखने के लिए कहा था, तो कल उन्होंने अपना पक्ष रखा,और सरकारी वकील प्रशांत चन्द्रा की बहस के हर बिंदु का तथ्यात्मक जवाब प्रस्तुत किया। जिससे कोर्ट संतुष्ट दिखी.

आज 2.15 बजे से पुनः सुनवाई होगी और जज साहब के अनुसार लगभग 30 मिनट सरकार को भी अपनी बात रखने का समय दिया जाएगा। उसके बाद कल 95%फैसला रिजर्व होने के चांस हैं।
साथियों अभी तक की सुनवाई से यह जरूर स्पस्ट हो गया है,कि श्री राजेश सिंह चौहान जी का रुख अपने पक्ष के प्रति सकारात्मक रहा है,तथा वह यह भी भली भांति जान चुके हैं कि सरकार हम लोगो के साथ गलत कर रही है.

मुझे आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि हम 100% जीत चुके हैं,और फैसला हमारे पक्ष में ही आएगा,विरोधी तो हमारा अब कुछ भी नहीं बिगाड़ पायेगा जो थोड़ा खतरा लग रहा है,वो अपनों से ही है,

प्रदेश का हर टेट पास शिक्षामित्र अध्यापक अवश्य बनेगा। ऐसा मेरा विश्वास है.