उत्तर प्रदेशीय कर्मचारी आचरण नियमावली एक बार अवश्य पढ़ें जिससे हमें अपने कर्तव्य व अधिकारों का ज्ञान रहे।
शिक्षक साथियों आजकल आये दिन शिक्षको का निलंबन व्हाट्सऐप और फेसबुक पर टीपा टिप्पड़ी की वजह से हो रहा है। इसलिए बतौर शिक्षक हम सबको शिक्षा देने के साथ सायद खुद से जुड़े हुए नियमावली को भी जानना निहायत जरूरी हो जाता है।।
शिक्षक साथियों आजकल आये दिन शिक्षको का निलंबन व्हाट्सऐप और फेसबुक पर टीपा टिप्पड़ी की वजह से हो रहा है। इसलिए बतौर शिक्षक हम सबको शिक्षा देने के साथ सायद खुद से जुड़े हुए नियमावली को भी जानना निहायत जरूरी हो जाता है।।
0 Comments