शिक्षा मित्रों को मूल विद्यालय न मिले तो संघ शुरू करेंगा संघर्ष

हरदोई। जिले में शेष रह गए शिक्षामित्रों को मूल विद्यालय वापस नहीं किया गया तो संघ इसके लिए संघर्ष करेगा। शिक्षामित्रों की समस्याओं का निदान न होने पर आंदोलन शुरू किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की बुधवार को राजकीय इंटर कालेज परिसर बैठक हुई। मंडलीय अध्यक्ष संजीव कुमार यादव ने कहा कि मूल विद्यालय वापसी के लिए ग्राम पंचायत और न्याय पंचायत स्तर के विद्यालयों में पद रिक्त है। इसके बावजूद विभागीय जिम्मेदार रिक्त पदों पर शिक्षामित्रों का समायोजन नहीं कर रहे हैै। कहा कि अगर जिले के शेष शिक्षामित्रों को समायोजन मूल विद्यालय में नहीं किया गया जो संघ संघर्ष शुरू करेगा। शिक्षामित्रों को बकाया भुगतान नहीं किया गया है और न ही शिक्षामित्रों को त्योहार पर मानेदय दिया जा रहा है। इउन्होंने नगर मजिस्ट्रेट को दिए गए ज्ञापन में कहा कि अगर शिक्षामित्रों की समस्याओं को निदान न हुआ तो संघ आंदोलन शुरू करेगा। इस मौके पर सेवाराम यादव, मनोज कुमार वर्मा, अश्वनी कुमार, मो. असलम, शैलेंद्र कुमार वर्मा, मो. शकील, प्रदीप कुमार, राम सहाय, दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।