68500 भर्ती : बस इतना ही मन्थन करें की जब 60-65% शासनादेश के बाद लगाया गया था तो क्या 40-45% शासनादेश के बाद का नही है ??

#कटऑफ-60-65%- छोटी छोटी मुश्किलों से बीटीसी अभ्यार्थी डरा नही करते। इतिहास उठा के देख लें विरोधी अवैध समायोजन का हाई कोर्ट इलाहाबाद से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक सभी केस जीतें हैं।

रही बात टेट 2017 परीक्षा रिजल्ट में भी बहुत बड़े बड़े दावे किये जा रहे थे लेकिन मिला क्या सब को पता है। इसी तरह विरोधियों ने 68500 भर्ती में भी परीक्षा समाप्त करने के लिए कई केस लगाये गए थे हाई कोर्ट इलाहाबाद बेंच में लेकिन मिला क्या सब को पता है।
बस यहाँ समझ की फेर है ,जहाँ इस भर्ती में कट ऑफ़ पूरी तरह से हटने का डर था वहीँ 40-45% लगा कर जज साहब ने ही ये साबित कर दिया है की बिना कट ऑफ़ भर्ती नही हो सकती । हम सभी को डर ये था की कहीं कट ऑफ़ पूरी तरह से न हटा दें जज साहब। जिससे हम सभी को अत्यधिक हानि उठानी पड़ती और केस हमारे हाँथ से निकल जाता। सिंगल बेंच केस के समय हमेशा पोस्ट में मैंने यही लिखा था की एक सीनियर अधिवक्ता की कमी हम सब को खलेगी और वही हुआ।
कभी कभी ऐसा मेहसूस होता है की 69000 भर्ती के लिए ही ईश्वर ने मुझे 68500 भर्ती में नौकरी नही दी ।
लेकिन सभी लोग बस इतना ही मन्थन करें की जब 60-65% शासनादेश के बाद लगाया गया था तो क्या 40-45% शासनादेश के बाद का नही है ??
प्रभु सियाराम पर और हमारी टीम पर भरोसा रखें सफ़लता एक दिन जरूर मिलेगी।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/