शिक्षकभर्ती : 29 मार्च का आर्डर डबल बेंच मैं 100% खारिज हो जायेगा , पूरा पढ़े और विचार करें

शिक्षकभर्ती:
🙏पूरा पढ़े और विचार करें🙏
29 मार्च को जो जजमेन्ट आया है। अगर उस पर विचार किया जाए तो कुछ अनसुलझे प्रश्न सामने आते है जैसे कि

1.पूरे जजमेन्ट मैं सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन क्वालिटी एजुकेशन की बात न करना जबकि शिक्षा अब हमारा मौलिक अधिकार है।
2. तेज प्रताप पाठक के केस का जिक्र नही करना
3. कहि भी भारांक का जिक्र नही करना
4. 40/45 को जबरदस्ती थोपना
5. लिखित परीक्षा और ऑब्जेक्टिव परीक्षा का जिक्र नहीं करना
6. परीक्षा देने वालो की संख्या को नहीं देखना
7.पूरे जजमेन्ट मैं समानता के अधिकार का गला घोंटा जाना।
8.पूरे जजमेन्ट मैं शिक्षा मित्रों की ही पैरवी करना

जजमेंट आने से पहले ही शिक्षा मित्र रिज़वान अंसारी जो कि मुख्य याची है के द्वारा जजमेन्ट की date और जजमेन्ट 40/45% पर आएगा ओर 7 जनवरी का GO रद्द होगा पहले ही बता देना ।
इस बात से ये प्रतीत हो रहा है कि जैसे जजमेंट शिक्षा मित्रों के वकीलों ने ही लिखा हो । और सब कुछ सुनियोजित हो
और आप सभी को मैं ये बता दु की बीएड को NCTE ने अन्दर किया है। जो कि भारत के राज पत्र के द्वारा किया गया है। बीएड को बाहर करना भारत के राज पत्र को चैलेंज करना होगा। kvs PRT मैं बीएड वाले नोकरी कर रहे है। अतः सभी बीएड ओर बीटीसी साथ रहे डरे नहीं 29 मार्च का आर्डर डबल बेंच मैं 100% खारिज हो जायेगा।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/