अब बेसिक स्कूलों में कितने बच्चे आए, आनलाइन देनी होगी जानकारी: नए शैक्षणिक सत्र में शुरू हुई नई व्यवस्था, बीएसए करेंगे निगरानी

गोरखपुर : एक अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया है और इसके साथ कई व्यवस्थाएं भी बदल गईं हैं। अब विद्यालय आने वाले बच्चों की आनलाइन जानकारी रोज भेजनी होगी। पहले यह जानकारी जिले स्तर पर संकलित होती थी और उसके बाद निदेशालय को भेजी जाती थी।


नई व्यवस्था में हर रोज सूचना भेजने की जिम्मेदारी खंड शिक्षा अधिकारियों को निभानी होगी। वे विद्यालयवार सूचना संकलित करेंगे और अपने यूजर आइडी व पासवर्ड से उसे के आनलाइन पोर्टल पर भेजेंगे। प्रतिदिन नई सूचना भेजनी होगी। 1यदि किसी विद्यालय में कुल छात्रों की संख्या एक अप्रैल को 50 है और तीन अप्रैल को 75 हो गई तो तीन अप्रैल को 75 की सूचना भेजी जाएगी, 25 की नहीं। पोर्टल पर तीन प्रकार के परिषदीय विद्यालयों प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों की सूचना भेजी जाएगी।

बीएसए करेंगे निगरानी : जिला अधिकारी (बीएसए) सूचना की निगरानी करेंगे। पोर्टल पर वह विद्यालयवार सूचना देख सकेंगे, लेकिन,उनकी ओर से कोई संशोधन नहीं किया जा सकेगा।

सभी कक्षाओं की देनी होगी सूचना : पिछले शैक्षणिक सत्र में कुछ जिलों ने कक्षा एक व छह की ही सूचना भेजी थी, लेकिन अन्य कक्षाओं की सूचना नहीं भेजी गई थी, लेकिन इस साल नवीन प्रवेश के साथ-साथ पहले से अध्ययनरत छात्र-छात्रओं की संख्या भी भेजनी होगी। इसके साथ ही ड्रेस, जूता-मोजा, स्कूल बैग, आधार नामांकन से जुड़ी सूचनाएं भी भेजनी होंगी।
जिला अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि इस साल से खंड शिक्षा अधिकारी स्तर से प्रतिदिन आनलाइन सूचना भेजनी होगी। इस निर्देश का पालन शुरू करा दिया गया है।

primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/