उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने शुक्रवार को एलटी ग्रेड शिक्षक
भर्ती के दो विषयों का परिणाम घोषित कर दिया। इनमें संगीत महिला शाखा के
60 पद और गृह विज्ञान पुरुष शाखा का एक पद शामिल है। गृह विज्ञान विषय में
कोई योग्य अभ्यर्थी न मिलने के कारण पद खाली रह गया। चयनित अभ्यर्थियों की
सूची आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। संगीत विषय के चयनित
अभ्यर्थियों की सूची में पहले, दूसरे एवं तीसरे स्थान पर क्रमश: रिचा सिंह,
तनुश्री एवं दर्शी श्रीवास्तव के नाम हैं।
एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के तहत कुल 15 विषयों में शिक्षकों के 10768 पदों
पर भर्ती होनी है। इसके लिए लिखित परीक्षा पिछले साल 29 जुलाई को आयोजित की
गई थी। परीक्षा को लेकर बाद में कई विवाद सामने आए और अभ्यर्थियों की ओर
कोर्ट में बड़ी संख्या में रिट दाखिल कर दी गई। आयोग अब ऐसे विषयों का
परिणाम पहले जारी कर रहा है, जिनमें विवाद कम हैं या बिल्कुल नहीं हैं। इसी
के मद्देनजर आयोग ने इस वर्ष 16 मार्च को संगीत पुरुष शाखा के आठ और कृषि
विषय में 19 पदों का परिणाम जारी किया था। अभ्यर्थियों ने बृहस्पतिवार को
बाकी परिणाम जारी किए जाने की मांग को लेकर आयोग में धरना-प्रदर्शन भी किया
था।
नतीजा कि आयोग ने शुक्रवार को दो अन्य विषयों का परिणाम भी घोषित कर दिया।
गृह विज्ञान पुरुष शाखा के एक पद पर भर्ती के लिए हुई परीक्षा में 23 अभ्यर्थी और संगीत विषय महिला शाखा के 60 पदों पर भर्ती के लिए हुई परीक्षा में 1935 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। संगीत विषय के सभी 60 पदों पर अभ्यर्थियों को औपबंधिक रूप से चयन हो गया है, लेकिन गृह विज्ञान विषय की परीक्षा में शामिल कोई भी अभ्यर्थी न्यूनतम दक्षता मानक के तहत निर्धारित अंक भी नहीं पा सका और पद खाली रह गया। आयोग के सचिव जगदीश के अनुसार रिक्त रह गए पद को आयोग ने अग्रेनीत किए जाने की संस्तुति की है। यानी इस पद पर भर्ती के लिए दोबारा विज्ञापन निकाला जाएगा।
मूल अभिलेखों का होगा सत्यापन
परीक्षा का संपूर्ण परिणाम औपबंधिक है, सो अभ्यर्थियों को मूल अभिलेखों का सत्यापन कराना होगा। इसके लिए आयोग अलग से विज्ञप्ति जारी करेगा। इस विज्ञप्ति में दिए गए समय के आधार पर अभ्यर्थियों को उपस्थित होकर अभिलेखों का सत्यापन कराना होगा। सत्यापन न कराने पर चयन निरस्त कर दिया जाएगा।
हाईकोर्ट के निर्णय के अधीन होगा परिणाम
परीक्षा का परिणाम उच्च न्यायालय में दाखिल याचिका विजय नाथ व अन्य बनाम उत्तर प्रदेश व अन्य में पारित होने वाले अंतिम निर्णय के अधीन होगा।
जल्द जारी होगी कटऑफ
परीक्षा परिणाम से संबंधित प्राप्तांक एवं श्रेणीवार/पदवार कटऑफ अंक आयोग की वेबसाइट पर जल्द प्रदर्शित किए जाएंगे। इस आशय की सूचना आयोग अलग से जारी करेगा। इस संबंध में सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत प्रार्थनापत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे और न ही उन पर विचार किया जाएगा।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
नतीजा कि आयोग ने शुक्रवार को दो अन्य विषयों का परिणाम भी घोषित कर दिया।
गृह विज्ञान पुरुष शाखा के एक पद पर भर्ती के लिए हुई परीक्षा में 23 अभ्यर्थी और संगीत विषय महिला शाखा के 60 पदों पर भर्ती के लिए हुई परीक्षा में 1935 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। संगीत विषय के सभी 60 पदों पर अभ्यर्थियों को औपबंधिक रूप से चयन हो गया है, लेकिन गृह विज्ञान विषय की परीक्षा में शामिल कोई भी अभ्यर्थी न्यूनतम दक्षता मानक के तहत निर्धारित अंक भी नहीं पा सका और पद खाली रह गया। आयोग के सचिव जगदीश के अनुसार रिक्त रह गए पद को आयोग ने अग्रेनीत किए जाने की संस्तुति की है। यानी इस पद पर भर्ती के लिए दोबारा विज्ञापन निकाला जाएगा।
मूल अभिलेखों का होगा सत्यापन
परीक्षा का संपूर्ण परिणाम औपबंधिक है, सो अभ्यर्थियों को मूल अभिलेखों का सत्यापन कराना होगा। इसके लिए आयोग अलग से विज्ञप्ति जारी करेगा। इस विज्ञप्ति में दिए गए समय के आधार पर अभ्यर्थियों को उपस्थित होकर अभिलेखों का सत्यापन कराना होगा। सत्यापन न कराने पर चयन निरस्त कर दिया जाएगा।
हाईकोर्ट के निर्णय के अधीन होगा परिणाम
परीक्षा का परिणाम उच्च न्यायालय में दाखिल याचिका विजय नाथ व अन्य बनाम उत्तर प्रदेश व अन्य में पारित होने वाले अंतिम निर्णय के अधीन होगा।
जल्द जारी होगी कटऑफ
परीक्षा परिणाम से संबंधित प्राप्तांक एवं श्रेणीवार/पदवार कटऑफ अंक आयोग की वेबसाइट पर जल्द प्रदर्शित किए जाएंगे। इस आशय की सूचना आयोग अलग से जारी करेगा। इस संबंध में सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत प्रार्थनापत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे और न ही उन पर विचार किया जाएगा।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/