अप्रैल फूल डे: ट्विटर पर ट्रेंड करने लग गया 'पप्पू दिवस'!

नई दिल्ली लोकसभा चुनाव का असर सोशल मीडिया पर भी छाया हुआ है। आज अप्रैल की पहली तारीख है और इसे अप्रैल फूल के रूप में भी मनाया जाता है।
इस दिन लोग एक-दूसरे को बेवकूफ बनाने की कोशिश करते हैं। इस बीच, ट्विटर पर 'पप्पू दिवस' ट्रेंड कर रहा है। एक समय तो 'पप्पू दिवस' टॉप ट्रेंड कर रहा था। बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के विरोधी कई मौकों पर उन्हें 'पप्पू' कहकर तंज कसते रहे हैं।
सोमवार को भी अप्रैल फूल दिवस के मौके पर विरोधियों ने #pappudiwas के साथ राहुल को निशाना बनाया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसने के लिए उनके विरोधियों ने उनकी कई तस्वीरों और विडियो के जरिए उनपर निशाना साधा है। विरोधियों ने फोटोशॉप के जरिए राहुल गांधी की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर मजाक उड़ाया है।
राहुल गांधी के केरल के वायनाड से चुनाव लड़ने के फैसले के बाद सीपीएम भी कांग्रेस अध्यक्ष पर लाल-पीली हो गई है। पार्टी ने अपने मुखपत्र (देशाभिमानी) में राहुल को 'पप्पू' करार दिया है। पार्टी ने तंज कसते हुए अपने मुखपत्र में लिखा है कि राहुल का वायनाड से लड़ना तो 'पप्पू स्ट्राइक' है।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/