प्रयागराज : एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में कम पदों वाले विषयों के परिणाम पर अभ्यर्थियों के चयन आसानी से हो रहे हैं लेकिन, जिनमें रिक्तियों की संख्या और अभ्यर्थियों की भरमार है उनमें प्रतिस्पर्धा बेहद कड़ी रहेगी। सीट पाने में सबसे अधिक संघर्ष सामाजिक विज्ञान, कंप्यूटर, हंिदूी और अंग्रेजी विषय में होने के आसार हैं।
इनमें भी सामाजिक विज्ञान विषय में परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की तादाद सर्वाधिक है। सामान्य और आरक्षित श्रेणी में मेरिट तय होने का गुणा-गणित अभ्यर्थियों की ओर से काफी पहले से लगाया जा रहा है। उप्र लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) से हुई एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 में सर्वाधिक रिक्तियां सामाजिक विज्ञान विषय में हैं। इसमें पुरुष शाखा में 926 और महिला शाखा में 928 पदों पर चयन होना है। परीक्षा में शामिल होने वालों की संख्या 70 हजार से अधिक होने का अनुमान लगाया गया है। कंप्यूटर में पुरुष शाखा में 898 और महिला शाखा में 775, हंिदूी में पुरुष शाखा में 696 व महिला शाखा में 737, इसी तरह से अंग्रेजी, गणित और विज्ञान विषय में भी दोनों शाखाओं में अलग-अलग पांच से सात सौ के बीच रिक्तियां हैं। इन विषयों में एक-एक सीट पर मारामारी के आसार हैं। सामाजिक विज्ञान विषय पर सभी की निगाहें टिकी हैं। इसमें सोशल मीडिया पर काफी दिनों से सामान्य और आरक्षित वर्ग की मेरिट की बहस छिड़ी है। सामान्य वर्ग में 105 से 110 सवाल सही होने, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों में 80 से 90 के बीच सवाल सही होने की जानकारी साझा किया।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
इनमें भी सामाजिक विज्ञान विषय में परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की तादाद सर्वाधिक है। सामान्य और आरक्षित श्रेणी में मेरिट तय होने का गुणा-गणित अभ्यर्थियों की ओर से काफी पहले से लगाया जा रहा है। उप्र लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) से हुई एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 में सर्वाधिक रिक्तियां सामाजिक विज्ञान विषय में हैं। इसमें पुरुष शाखा में 926 और महिला शाखा में 928 पदों पर चयन होना है। परीक्षा में शामिल होने वालों की संख्या 70 हजार से अधिक होने का अनुमान लगाया गया है। कंप्यूटर में पुरुष शाखा में 898 और महिला शाखा में 775, हंिदूी में पुरुष शाखा में 696 व महिला शाखा में 737, इसी तरह से अंग्रेजी, गणित और विज्ञान विषय में भी दोनों शाखाओं में अलग-अलग पांच से सात सौ के बीच रिक्तियां हैं। इन विषयों में एक-एक सीट पर मारामारी के आसार हैं। सामाजिक विज्ञान विषय पर सभी की निगाहें टिकी हैं। इसमें सोशल मीडिया पर काफी दिनों से सामान्य और आरक्षित वर्ग की मेरिट की बहस छिड़ी है। सामान्य वर्ग में 105 से 110 सवाल सही होने, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों में 80 से 90 के बीच सवाल सही होने की जानकारी साझा किया।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/