माध्यमिक शिक्षा विभाग ने राजकीय और सहायता प्राप्त स्कूलों में वर्षों से
खाली पड़े शिक्षकों के 36,402 पदों को सीधी भर्ती और पदोन्नति से भरने की
कवायद शुरू कर दी है। इनमें राजकीय विद्यालयों में 17,481 जबकि सहायता
प्राप्त स्कूलों में 18,921 पद रिक्त हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को लंबित भर्तियों और पदोन्नति जल्द करने के
निर्देश दिए हैं।
विभाग ने राजकीय स्कूलों में प्रधानाचार्यों के रिक्त 708 पदों में से 352
पर भर्ती का अधियाचन अप्रैल 2018 में आयोग को भेजा था। इनमें से 269 पदों
के लिए अधियाचन इसी 11 जून को भेजा गया, जबकि पदोन्नति वाले 356 पदों का
मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है।
विभाग ने प्रधानाध्यापक के 219 पदों को 29 जून तक भरने का आश्वासन सरकार को दिया है। साथ ही माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय को विभागीय चयन समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। सरकार ने प्रवक्ता के 56 और सहायक अध्यापकों के 478 पदों पर भर्ती के लिए भी आयोग को अधियाचन भेज दिया है।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
विभाग ने प्रधानाध्यापक के 219 पदों को 29 जून तक भरने का आश्वासन सरकार को दिया है। साथ ही माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय को विभागीय चयन समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। सरकार ने प्रवक्ता के 56 और सहायक अध्यापकों के 478 पदों पर भर्ती के लिए भी आयोग को अधियाचन भेज दिया है।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
0 Comments