मुरादाबाद। बेसिक शिक्षा परिषद के अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के लिए शिक्षक
चयन परीक्षा की तैयारियां पूरी हो गई हैं। परीक्षा 24 जून को चित्रगुप्त
इंटर कालेज में होगी। 110 स्कूलों के लिए 1024 शिक्षक परीक्षा देंगे।
मुरादाबाद जिले में 110 अंग्रेजी माध्यम के लिए स्कूल चयनित हुए हैं। इनमें
10 उच्च प्राथमिक और 100 प्राथमिक स्कूल हैं। चयनित स्कूलों में करीब 550
शिक्षकों की तैनाती होनी है। विभाग ने परिषदीय स्कूलों में तैनात शिक्षकों
से आवेदन मांगे हैं। 1024 शिक्षकों ने अंग्रेजी स्कूलों के लिए आवेदन किए
हैं। शिक्षक चयन के लिए 24 जून को चित्रगुप्त इंटर कालेज में दोपहर ढाई बजे
से अपराह्न चार बजे तक परीक्षा होगी। परीक्षा सीसी टीवी की निगरानी में
होगी।
बीएसए ने शनिवार को 36 कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी जारी कर दी है। कुंदरकी के खंड शिक्षा अधिकारी को परीक्षा का नोडल अधिकारी बनाया गया है। अन्य ब्लाकों के खंड शिक्षा अधिकारी नोडल अधिकारी से समन्वय कर परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को सील कर सुरक्षित रखने की व्यवस्था करेंगे। लिखित परीक्षा के बाद मौखिक परीक्षा होगी। इसके बाद मेरिट के आधार पर चयनित शिक्षकों को स्कूल आवंटित किए जाएंगे। आरटीई मानक से छात्र संख्या के आधार पर शिक्षकों की तैनाती होगी।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
बीएसए ने शनिवार को 36 कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी जारी कर दी है। कुंदरकी के खंड शिक्षा अधिकारी को परीक्षा का नोडल अधिकारी बनाया गया है। अन्य ब्लाकों के खंड शिक्षा अधिकारी नोडल अधिकारी से समन्वय कर परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को सील कर सुरक्षित रखने की व्यवस्था करेंगे। लिखित परीक्षा के बाद मौखिक परीक्षा होगी। इसके बाद मेरिट के आधार पर चयनित शिक्षकों को स्कूल आवंटित किए जाएंगे। आरटीई मानक से छात्र संख्या के आधार पर शिक्षकों की तैनाती होगी।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
0 Comments