Breaking Posts

Top Post Ad

आर्थिक तंगी व तनाव के चलते चार शिक्षामित्रों की जिंदगी थमी

आज उत्तर प्रदेश के वे चार शिक्षा मित्र इस दुनिया को छोड़ कर चले गए,  जिन्होंने बहुत कम मानदेय पर इस उत्तर प्रदेश के बेसिक के स्कूलों में 18 साल तक काम किया और अपनी पूरी जवानी कुर्बान कर दी और आज वे शिक्षामित्र सिर्फ और सिर्फ इस सरकार की गलत नीतियों व शिक्षामित्र नेताओं के कारण अपनी जान गवाए हैं
क्योंकि यह सरकार उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों से काम तो ले रही है परंतु समस्याओ का अब तक समाधान भी समय से नहीं दे पाई, जिस कारण से आर्थिक तंगी व तनाव से जूझते हुए यह शिक्षामित्र मौत को गले लगा रहे हैं, परंतु सरकार को शिक्षामित्रों की मौत से कोई फर्क नहीं पड़ता।

अब तक उत्तर प्रदेश के 1400 शिक्षा मित्र अपनी जान गवा चुके हैं परंतु यह रामराज्य वाली सरकार शिक्षामित्रों के लिए कुछ नहीं कर पाई।primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, u

ptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/

No comments:

Post a Comment

Facebook