CTET 2019 Result: सीबीएसई सीटेट रिजल्ट एक क्लिक में करें चेक

इस लिंक से चेक करें रिजल्ट-  CTET 2019 Result
केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने ट्वीट कर उम्मीदवारों को बधाई दी है. उन्होंने लिखा, ''केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा #CTET के सफल आयोजन पर @cbse को बधाई. सभी सफल अभ्यर्थियों को परीक्षा पास करने पर बधाई.''


क्या है सीटेट परीक्षा
केन्द्रीय शिक्षक भर्ती परीक्षा या CTET परीक्षा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद् (सीबीएसई) द्वारा आयोजित की जाती है. 
इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य सराकरी विद्यालयों में गुणवत्ता वाले तथा कुशल शिक्षकों की भर्ती करवाना होता है. वो विद्यार्थी जो सरकारी तथा अन्य अच्छे विद्यालयों में शिक्षक बनना चाहते हैं उनके लिए यह परीक्षा पहली सीढ़ी की तरह है. CTET का सर्टिफिकेट सरकारी विद्यालयों में शिक्षक की नौकरी पाने के लिए पहला कदम है.  CTET उत्तीर्ण करने के बाद एक अभ्यर्थी केंद्र सरकार की शिक्षक की नौकरी जैसे कि KVS, NVS आर्मी शिक्षक, ERDO आदि के लिए आवेदन कर सकता है. primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/