महासेल : अमेजन ने 36 घंटे में बेचे 750 करोड़ के मोबाइल फोन, फ्लिपकार्ट की बिक्री भी हुई दोगुनी

आर्थिक सुस्ती व मांग में कमी की चर्चा के बीच ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन और फ्लिपकार्ट ने फेस्टिवल सेल में जमकर कमाई की। अमेजन ने शनिवार से शुरू हुई ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में 36 घंटे के भीतर अपने प्लेटफॉर्म पर 750 करोड़ रुपये के स्मार्टफोन बेचने का दावा किया, वहीं चिर प्रतिद्वंद्वी फ्लिपकार्ट ने ‘बिग बिलियन सेल’ के पहले दिन दोगुनी बिक्री होने की बात कही।

हालांकि दोनों कंपनियों ने पहले दिन के कुल व्यापार को लेकर कोई जानकारी नहीं दी। ये ऑनलाइन सेल चार अक्तूबर तक चलेगी। जानकारों की मानें तो त्योहारी सीजन सेल खत्म होने तक करीब पांच अरब डॉलर का कारोबार हो सकता है। इन दोनों कंपनियों के अलावा स्नैपडील, क्लब फैक्टरी और अन्य कंपनियां भी अपने प्लेटफॉर्म पर सेल चला रही हैं।

अमेजन ग्लोबल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और भारत के प्रमुख अमित अग्रवाल ने कहा कि किफायती योजना के चलते रिकॉर्ड ग्राहकों ने वन प्लस, सैमसंग और एपल जैसे प्रीमियम ब्रांड के मोबाइल फोन खरीदे। इसी तरह बड़े सामान और टीवी की बिक्री में पहले 36 घंटे में दस गुना का इजाफा हुआ।