पीलीभीत। बेसिक स्कूलों में शिक्षा का बुरा हाल है। ऊपर से शिक्षकों और
शिक्षामित्रों के बीच खींचतान चलती रहती है। प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर
में पुराने विवाद का निपटारा कराने के लिए आयोजित पंचायत में बुधवार दोपहर
एक प्रधानाध्यापक और शिक्षामित्र आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच गाली गलौज
के बाद धक्कामुक्की शुरू हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने
शिक्षामित्र को हिरासत में ले लिया, जिसके बाद मामला शांत हुआ।
शिक्षामित्र के भाई रुद्रपुर गांव निवासी रामकृपाल ने 14 सितंबर को कोतवाली
में तहरीर दी थी। इसमें एक शिक्षक पर बच्चों को धमकाने का आरोप लगाया था।
इसमें कुछ बच्चों के चोटिल होने की भी बात कही थी। इसकी जांच चल रही है। इस
शिकायत के बाद से शिक्षामित्र और प्रधानाध्यापक के बीच तनातनी चल रही है।
इससे शिक्षण कार्य भी प्रभावित हो रहा है। प्रधान अनुपम कुमार ने इसका
निपटारा कराने के लिए बुधवार को दोनों पक्षों की पंचायत बुलाई थी। पंचायत
के दौरान दोनों ओर से एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए गए। इसी बीच
शिक्षामित्र रघुनंदन प्रसाद और प्रधानाचार्य मोहम्मद हसन के बीच गाली गलौज
के बाद मारपीट होने लगी। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुुंची पुलिस ने
शिक्षा मित्र को हिरासत में ले लिया। जिसके बाद मामला शांत हो सका।
शिक्षामित्र आए दिन परेशान करते रहते है। बैठक के दौरान उन पर परिजन संग हमला बोल दिया। उसके खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। - मोहम्मद हसन, प्रधानाध्यापक
मुझसे की अभद्रता, फिर पकड़वा दिया
स्कूल में चल रही बैठक के दौरान प्रधानाचार्य ने बैठक के दौरान मुझसे अभद्रता की। कुछ आवश्यक कागजात भी फाड़ दिए गए। इसके बाद खुद को बचाने के लिए फर्जी आरोप लगाते हुए पुलिस को फोन कर मुझे पकड़वा दिया है। -रघुनंदन प्रसाद, शिक्षामित्र
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गई थी। शिक्षामित्र को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई होगी। - अतर सिंह, कोतवाल
शिक्षामित्र और प्रधानाध्यापक के बीच हुए विवाद की मुझको जानकारी नहीं है। न ही मुझको पंचायत बुलाए जाने को लेकर कुछ पता है। जानकारी कराई जाएगी। - सुरेश पाल, खंड शिक्षाधिकारी
प्रधान बोले- आपसी विवाद में चौपट हो रही पढ़ाई
शिक्षक और शिक्षामित्र के आपसी विवाद में बच्चों की पढ़ाई चौपट हो रही है। पुराने विवाद को निपटाने के बाद एक-दूसरे पर आरोप लगाकर दोनों भिड़ गए। हंगामा बढ़ने पर मैं वहां से चला गया था। बीएसए से मिलकर इस मामले का निस्तारण कराएंगे। - अनुपम कुमार, प्रधान
शिक्षामित्र आए दिन परेशान करते रहते है। बैठक के दौरान उन पर परिजन संग हमला बोल दिया। उसके खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। - मोहम्मद हसन, प्रधानाध्यापक
मुझसे की अभद्रता, फिर पकड़वा दिया
स्कूल में चल रही बैठक के दौरान प्रधानाचार्य ने बैठक के दौरान मुझसे अभद्रता की। कुछ आवश्यक कागजात भी फाड़ दिए गए। इसके बाद खुद को बचाने के लिए फर्जी आरोप लगाते हुए पुलिस को फोन कर मुझे पकड़वा दिया है। -रघुनंदन प्रसाद, शिक्षामित्र
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गई थी। शिक्षामित्र को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई होगी। - अतर सिंह, कोतवाल
शिक्षामित्र और प्रधानाध्यापक के बीच हुए विवाद की मुझको जानकारी नहीं है। न ही मुझको पंचायत बुलाए जाने को लेकर कुछ पता है। जानकारी कराई जाएगी। - सुरेश पाल, खंड शिक्षाधिकारी
प्रधान बोले- आपसी विवाद में चौपट हो रही पढ़ाई
शिक्षक और शिक्षामित्र के आपसी विवाद में बच्चों की पढ़ाई चौपट हो रही है। पुराने विवाद को निपटाने के बाद एक-दूसरे पर आरोप लगाकर दोनों भिड़ गए। हंगामा बढ़ने पर मैं वहां से चला गया था। बीएसए से मिलकर इस मामले का निस्तारण कराएंगे। - अनुपम कुमार, प्रधान