आज की संगठन प्रतिनिधि व सरकार से वार्ता का निष्कर्ष , पढें और विचार करें

आज की संगठन प्रतिनिधि व सरकार से  वार्ता का निष्कर्ष :

■ प्रेरणा एप को लेकर कल देर रात्रि तक लीगल बिंदुओं पर कार्य किया जाना प्रभावी रहा । जिसमे से कुछ बिंदु सरकार के समक्ष रखें गए ।

■ रखें गए बिंदुओं पर सरकार मौन रही , उनको भी ऐसे तथ्यों की जानकारी नही थी जो कि एप निर्माता कंपनी को लेकर स्पष्ट किये गए ।

■ सरकार ने स्पष्ट किया कि यह बाध्यकारी नही है , 1 माह में समीक्षा कर संगठनों के दिये गए बिंदुओं को संज्ञान लेते हुए अग्रिम बैठक  आयोजित की जाएगी ।
■ अन्य जो विषय आप सभी के समक्ष निकलकर आये हैं उनका महत्व तभी है जब सरकार उनको भौतिक रूप से अमल में लाये । सरकार की शिक्षक  प्रताड़ना रूपी नीतियां किसी से छिपी नही है , ऐसी स्थिति में सरकार पर विश्वास किया जाना स्वयं को झूठी दिलासा दिया जाना मात्र है ।

अब क्या करना चाहिए............

हमारे अनुसार व्हाट्सएप का प्रयोग विद्यालय समय मे पूर्णतया वर्जित कर दें । व्हाट्सएप का प्रयोग पारिवारिक सदस्यों व व्यक्तिगत हेतु सीमित रखें । असहयोग रूपी आंदोलन जिस गति से आप लोग चला रहे हैं उसे गति देते रहे ।

सनद रहे.....

प्रेरणा एप का विरोध टेबलेट उपलब्ध करा देने या न करा देने से संबंधित नही है । यह हमारी गोपनीयता , विश्वसनीयता से सम्बंधित है । टेबलेट दे देने मात्र से उक्त खामियां जस की तस रहेगी अतः विरोध हेतु जिस स्तर पर जाना चाहिए हम जाने हेतु स्वतंत्र है ।।

- अंकुर त्रिपाठी 'विमुक्त'
लेखक