UPTET Notification 2019: जानें कब शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया, पढ़ें पूरी डीटेल

UPTET 2019: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 का नोटिफिकेशन जल्द जारी हो सकता है हालांकि नोटिफिकेशन जारी होने की कोई ऑफिशल सूचना नहीं मिली है लेकिन पिछले तीन सालों के ट्रेंड को देखा जाए
तो नोटिफिकेशन सितंबर के मध्य में जारी होती है और यूपीटीईटी परीक्षा का आयोजन अक्टूबर/नवंबर में किया जाता है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नोटिफिकेशन 20 सितंबर के बाद किसी भी समय जारी किया जा सकता है इस परीक्षा से जुड़ी पूरी डीटेल आपको यूपी बेसिक एजुकेशन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर मिलेगी। जिन आवेदकों को इस परीक्षा के लिए आवेदन करना है उन्हें नियमित रूप से ऑफिशल वेबसाइट चेक करने की सलाह दी जाती है।
बता दें कि यूपी के जो आवेदक बीएड या बीटीसी कर चुके हैं वो इस परीक्षा के योग्य होंगे। फाइनल इयर का एग्जाम दे रहे आवेदक भी इस परीक्षा के लिए योग्य होंगे। बता दें कि इस परीक्षा के लिए यूपी के लाखों अभ्यर्थी हर साल आवेदन करते हैं पिछले साल 2018 में करीब 22 लाख अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था। इस परीक्षा में दो पेपर लिए जाते हैं। इस परीक्षा में सफल होने वाले आवेदक यूपी में शिक्षक पद पर आवेदन के योग्य होंगे।