कोर्ट अपडेट--- 69000 शिक्षक भर्ती पासिंग मार्क केस में आज कोर्ट में क्या हुआ जानिए

कोर्ट अपडेट---
69000 शिक्षक भर्ती पासिंग मार्क केस की सुनवाई डेली काज लिस्ट 2 नंबर पर सुनिश्चित थी ।परन्तु कोर्ट के द्वारा सर्वप्रथम सेप्लीमेंट्री केस टेक अप हुआ जो केस वरिष्ठ अधिवक्ता डा एल पी मिश्रा जी का ही था ।


डा साहब ने मा जजो से 69000 शिक्षक भर्ती केस की सुनवाई के बारे मे पूछा ।हम सुनवाई को तैयार है कोर्ट से कहा कि आप समय बताये।कोर्ट ने मिश्रा जी से कहा विपक्ष की सुनवाई हमने और मा इरशाद साहब ने सुना है रोस्टर चेंज होने के कारण आज आलोक माथुर साहब है।जब कि सुनवाई मा इरशाद साहब को ही करनी चाहिए इस पर डा साहब ने कोर्ट अवगत कराते हुये कहा कि आप यथाशीघ्र स्पेशल पार्ट हर्ट बेंच गठित करने की मांग की तथा इस पर दोनो जज साहब ने स्वीकृति प्रदान करते हुये एक प्रार्थना पत्र दोनो पक्षो से देने को कहा ।
डा एल पी मिश्रा जी ने जज साहब की बात मानते हुये प्रार्थना पत्र देने की स्वीकृति प्रदान की और मा पंकज जायसवाल जी से निवेदन किया आप इसे पार्ट हर्ड बेंच बनवाकर लगातार सुनवाई सुनिश्चित करे ।जिसपर जज साहब ने पुनः स्वीकृति प्रदान किया ।
डा साहब ने बताया कि स्पेशल बेंच गठित करने का अधिकार मा चीफ जस्टिस को है जो कि कोर्ट प्रोसेडिंग का हिस्सा है ।कोर्ट गठित करने के बाद अगली डेट मा न्यायलय द्वारा लगायी जायेगी।
आज अपना केस 10.15 पर टेक अप होते हुये कोर्ट रुम मे मात्र बलराम बाजपेयी रामशरण मौर्य राज कुमार मिश्रा ही उपस्थित थे।
इसके बाद जो भी पोस्टे लोगो द्वारा डाली गयी है मात्र फर्जी है।
नोट-शिक्षामित्र साथियो से विनम्र निवेदन है कि किसी भी जस्टिस पर टिप्पणी करने से बचे क्यो डा साहब ने इसके लिया मना किया है अयोध्या मैटर पर निर्णय आने के कारण सरकार द्वारा सोशल मिडिया को विशेष रुप से वाच किया जा रहा है।
अन्त मे हम सभी लोग डा एल पी मिश्रा साहब से आशीर्वाद लेकर अपने घरो को प्रस्थान कर चुके है।
आप सभी साथी विचलित न हो और धैर्य बनाये रखे।
आपका
राम शरण मौर्य
बलराम बाजपेयी
राज कुमार मिश्रा(गोण्डा)
टीम बहराइच