69000 शिक्षक भर्ती मामले की आज रोस्टर चेंज होने की वजह से नहीं हो पाई सुनवाई

जस्टिस पंकज जायसवाल जस्टिस आलोक माथुर जी के सामने जैसे ही 69000 शिक्षक भर्ती प्रकरण आया तुरंत जस्टिस पंकज 


जायसवाल जी ने वकीलों को अवगत कराया या तो आप पुनः फिर से अरगुमेंट करें या तो एक एप्लीकेशन लगाकर 13 नवंबर से जस्टिस इरशाद अली जी की बेंच में कंटिन्यू करें या एक कोर्ट की प्रक्रिया का अंग है इसमें कोई कुछ नहीं कर सकता इसीलिए सभी वकीलों द्वारा 13 नवंबर से कंटिन्यू होने वाली सुनवाई पर सहमति जताई गई।

UPTET news