टीईटी का फार्म भरने की जा रही शिक्षामित्र की सड़क हादसे में मौत

औंछा। थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर हुए सड़क हादसे में महिला शिक्षामित्र की मौत हो गई जबकि पति घायल हो गया। महिला कस्बा में टेट का फार्म भरने के लिए आई थी।

थाना क्षेत्र के गांव नगला देवी निवासी 28 वर्षीय सरिता देवी प्राथमिक विद्यालय रंपुरा में शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत थीं। सोमवार की सुबह वह यूपी टेट का फार्म भरने कस्बा गई थीं। करीब 11:45 बजे वह पति राजीव यादव के साथ बाइक से वापस गांव लौट रही थीं। तभी गल्ला मंडी के पास शहर की ओर से आ रही बस ने बाइक सवारों को चपेट में ले लिया। हादसे में सरिता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं पति घायल हो गया। सूचना मिलने के बाद प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। घायल को जिला अस्पताल भेजा गया। हादसे की जानकारी मिलने के बाद रोते बिलखते परिजन मोर्चरी पहुंचे।
गृहस्थी का खर्च भी उठा रही थी महिला
सड़क हादसे में जान गवाने वाली शिक्षामित्र सरिता ही गृहस्थी का बोझ भी उठा रही थीं। पति काफी समय से बेरोजगार थे। महिला के एक नौ साल की पुत्री शिंदू और तीन साल का बेटा भोला भी है। सरिता की मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है। मासूम भी मां के बारे में पूछ रहे ।
अलग-अलग हादसों में दो लोग घायल
कुरावली। थाना क्षेत्र के तहत अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में दो लोग घायल हो गए।
रविवार की रात कोतवाली के पीछे ई-रिक्शा पलटने से नगर के मोहल्ला सराय निवासी चालक अहमद हुसैन पुत्र वजीर खां घायल हो गया। दूसरी घटना के तहत क्षेत्र के गांव मिढ़ावली कलां निवासी युवक किशन पुत्र करन पाल अपनी स्कूटी से बाजार करने जा रहा था। सोमवार की दोपहर जैसे ही वह कुरावली-घिरोर मार्ग पर इंडियन मॉर्डन स्कूल के पास पहुंचा तभी सामने से आ रही बाइक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में किशन घायल हो गया। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
अनियंत्रित होकर पलटी ट्रैक्टर ट्राली
भोगांव। गांव सूजापुर के पास सोमवार की सुबह धान लादकर जा रही एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दो लोग घायल हो गए।
गांव अपूरपुर निवासी नरेंद्र सिंह सोमवार की सुबह साथी आकाश के साथ ट्रैक्टर ट्राली में धान लाद कर शहर स्थित कृषि मंडी में बेचने के लिए जा रहे थे। सुबह करीब 10 बजे गांव सूजापुर के पास ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में नरेंद्र और आकाश गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।