69000 शिक्षक भर्ती मे डेट व सुनवाई के लिए भ्रमित न हो:- टीम बहराइच

69000 शिक्षक भर्ती मे डेट व सुनवाई के लिए भ्रमित न हो:- टीम बहराइच
सभी साथियो से अनुरोध है कि 69000 शिक्षक भर्ती मे डेट व सुनवाई के लिए भ्रमित न हो।
साथियो
आप सभी को अवगत कराना है कि 6 नवम्बर को 13 व 14 को पुरानी बेंच पंकज जायसवाल व इरशाद अली साहब की गठन को मा कोर्ट द्वारा करने को कहा गया था न कि सुनवाई की डेट सुनिश्चित की गयी थी ।

साथियो
आशा ही नही बल्कि हमको न्यायिक प्रक्रिया पर पूर्ण विश्वास है कि आज व 14 की डेट मे बेंच का गठन होकर मा कोर्ट द्वारा सुनवाई की डेट सुनिश्चित हो जाय जब तक बेंच का गठन नही होगा तब तक सुनवाई की डेट सुनिश्चित नही हो सकती जब तक सुनवाई सुनवाई सुनिश्चित नही होगी तब तक कोई भी व्यक्ति केस को मेंशन भी नही करा सकता।आज अपने केस की सुनवाई नही होगी।
मित्रो
डा एल पी मिश्रा सर से वार्ता के अनुसार वे आज कोर्ट नंबर 1 मे मा न्यायलय को बेंच गठन व डेट डिसाइड करने का अनुरोध करेंगे।
सभी साथियो से निवेदन है कि आज जो लेट हो रहा है यह मात्र न्यायिक प्रक्रिया है जिससे कोई भी व्यक्ति इतर नही जा सकता है इसलिए न्यायिक प्रक्रिया पर विश्वास बनाये रखे ।टीम बहराइच जल्द केस निस्तारित हो जिसके लिए मा डा एल पी मिश्रा सर से प्रयासरत है।
आपका
राम शरण मौर्य
बलराम बाजपेयी
टीम बहराइच के समस्त सहयोगी साथी गण।

UPTET news