Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

69000- हजार शिक्षक भर्ती पर विशेष, हाईकोर्ट में आगामी सुनवाई के संबंध में

ब्रेकिंग न्यूज -
----------------------------------------
 69000- हजार शिक्षक भर्ती पर पुनः संकट के बादल छाए । कोर्ट नम्बर 1- मे वरिष्ठ जज पंकज जायसवाल  के साथ सुनवाई कर रहे  इरशाद अली जस्टिस का नये रोस्टर के तहत इलाहाबाद हाईकोर्ट  मे तबादला । अब इरशाद अली के स्थान पर पंकज जायसवाल के साथ नये जज नरेंद्र कुमार जौहरी सुनवाई करेगें ।


69000 शिक्षक भर्ती मे सम्मिलित सभी टेट पास शिक्षामित्र साथियो को राम शरण मौर्य का सादर नमस्कार।
साथियो 
आप सभी को अवागत कराना है कि माननीय कोर्ट मे आज से 1 जनवरी तक शीत अवकाश हो चुका जिसकी जानकारी आप सभी साथियो को पहले से है।लेकिन आज जो सूचना मिली है कि कोर्ट का रोस्टर प्रक्रिया मे कुछ बदलाव आया है जिसमे हमारे केस की सुनवाई कर रहे जस्टिस इरशाद अली साहब को इलाहाबाद हाइकोर्ट मे कोर्ट नंबर 65 मे नियुक्त माननीय कोर्ट के द्वारा किया जा चुका है और 6 जनवरी की लिस्ट भी जारी हो गयी है जिसमे इरशाद अली साहब का नाम कोर्ट नंबर 65 मे शो हो रहा है ।साथ ही लखनऊ खण्डपीठ मे कोर्ट नंबर 1 मे जस्टिस आलोक माथुर साहब के स्थान पर सिनीयर जज श्री पंकज जायसवाल साहब के साथ श्री नरेन्द्र जौहरी साहब को स्थान दिया गया है।यह सब एक न्यायिक प्रक्रिया है ।
मित्रो
हमारे केस की सुनवाई लगभग 75 प्रतिशत हो चुकी है ऐसी स्थित मे टीम बहराइच अपने अधिवक्ता डा एल पी मिश्रा साहब से बात करेगी तथा उनके माध्यम से माननीय न्यायालय से मांग करेगी कि हमारे केस की सुनवाई उसी बेंच मे करायी जाय क्यो न स्पेशल बेंच का गठन माननीय कोर्ट द्वारा हो।क्यो कि यदि 2 दिन के लिए ही स्पेशल बेंच का गठन हो गया तो हमारा केस निर्णित हो जायेगा ।
टीम बहराइच अवकाश के बाद डा एल पी मिश्रा साहब से मिलेगी और जो उनके द्वारा उचित होगा वह निर्णय लिया जायेगा।
सभी साथियो से निवेदन है धैर्य रखे तथा न्यायिक प्रक्रिया पर विश्वास रखते हुये अपने परिवार बच्चो के साथ शीत अवकाश का आनन्द ले।
  धन्यवाद।
आपका
राम शरण मौर्य
बलराम बाजपेयी
टीम बहराइच के सभी सहयोगी साथीगण।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts