लोक सेवा आयोग की सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक (एलटी ग्रेड शिक्षक) भर्ती परीक्षा 2018 के हिन्दी और सामाजिक विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों की चिंता दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है।
इन दोनों विषयों का परिणाम अभी तक घोषित न होने से अभ्यर्थी परेशान तो हैं ही अब इन्हें अपने साथियों से जूनियर होने की चिंता भी सता रही है।
आयोग ने 15 में से सात विषयों की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन अक्तूबर में शुरू कर 8 नवंबर तक करवाया था। दूसरे चरण में छह विषयों विज्ञान, गणित, कम्प्यूटर, जीव विज्ञान, अंग्रेजी तथा कला की लिखित परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन 22 नवंबर से शुरू हुआ था, जो 24 दिसंबर को पूरा हो जाएगा। शीतकालीन अवकाश समाप्त होने के बाद जनवरी से आयोग विषयवार सत्यापित अभ्यर्थियों के चयन की संस्तुति प्रयागराज स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को भेजना शुरू कर देगा। जिसके बाद इन्हें नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे। हिन्दी और सामाजिक विज्ञान के अभ्यर्थियों की चिंता इस बात को लेकर है कि इनके कार्यभार ग्रहण करने के बाद वे एक साथ परीक्षा देने के बाद भी दूसरे विषयों के साथियों से जूनियर हो जाएंगे।
29 जुलाई को साथ हुई थी परीक्षा: राजकीय इंटर कॉलेजों में रिक्त 15 विषयों के एलटी ग्रेड शिक्षकों के 10768 पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा 29 जुलाई 2018 को एक साथ प्रदेश के 39 जिलों में 1760 केंद्रों पर हुई थी। पेपर लीक को लेकर उठे विवाद की वजह से आयोग ने हिन्दी और सामाजिक विज्ञान का परिणाम अभी तक घोषित नहीं किया है।
कैबिनेट मंत्री से मिले अभ्यर्थी
परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर इन दोनों विषयों के अभ्यर्थियों ने रविवार को कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह से उनके आवास पर मुलाकात कर अपनी पीड़ा बताई। एलटी समर्थक मोर्चा के संयोजक विक्की खान और प्रतिनिधि अनिल उपाध्याय की अगुवाई में मिले प्रतियोगियों को मंत्री ने इस बात के लिए आश्वस्त किया है कि वे बहुत जल्द उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री से करवाएंगे।
इन दोनों विषयों का परिणाम अभी तक घोषित न होने से अभ्यर्थी परेशान तो हैं ही अब इन्हें अपने साथियों से जूनियर होने की चिंता भी सता रही है।
आयोग ने 15 में से सात विषयों की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन अक्तूबर में शुरू कर 8 नवंबर तक करवाया था। दूसरे चरण में छह विषयों विज्ञान, गणित, कम्प्यूटर, जीव विज्ञान, अंग्रेजी तथा कला की लिखित परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन 22 नवंबर से शुरू हुआ था, जो 24 दिसंबर को पूरा हो जाएगा। शीतकालीन अवकाश समाप्त होने के बाद जनवरी से आयोग विषयवार सत्यापित अभ्यर्थियों के चयन की संस्तुति प्रयागराज स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को भेजना शुरू कर देगा। जिसके बाद इन्हें नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे। हिन्दी और सामाजिक विज्ञान के अभ्यर्थियों की चिंता इस बात को लेकर है कि इनके कार्यभार ग्रहण करने के बाद वे एक साथ परीक्षा देने के बाद भी दूसरे विषयों के साथियों से जूनियर हो जाएंगे।
29 जुलाई को साथ हुई थी परीक्षा: राजकीय इंटर कॉलेजों में रिक्त 15 विषयों के एलटी ग्रेड शिक्षकों के 10768 पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा 29 जुलाई 2018 को एक साथ प्रदेश के 39 जिलों में 1760 केंद्रों पर हुई थी। पेपर लीक को लेकर उठे विवाद की वजह से आयोग ने हिन्दी और सामाजिक विज्ञान का परिणाम अभी तक घोषित नहीं किया है।
कैबिनेट मंत्री से मिले अभ्यर्थी
परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर इन दोनों विषयों के अभ्यर्थियों ने रविवार को कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह से उनके आवास पर मुलाकात कर अपनी पीड़ा बताई। एलटी समर्थक मोर्चा के संयोजक विक्की खान और प्रतिनिधि अनिल उपाध्याय की अगुवाई में मिले प्रतियोगियों को मंत्री ने इस बात के लिए आश्वस्त किया है कि वे बहुत जल्द उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री से करवाएंगे।