सरकारी प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादलों के लिए वेबसाइट भले ही खुल गई है लेकिन अभी तक आवेदन शुरू नहीं हो पाए हैं। रिक्त पदों का विवरण भी अभी तक अपलोड नहीं हुआ है। उधर, प्रदेश भर में इंटरनेट सेवाएं बाधित हैं।
इसकी वेबसाइट पर शासनादेश के अलावा और कोई भी लिंक नहीं खुल रहा है। जहां इंटरनेट मौजूद है वहां भी पंजीकरण के लिए फार्म नहीं खुल पा रहा है।
चूंकि ज्यादातर जगहों पर इंटरनेट बंद है लिहाजा शिक्षक अभी इसकी शिकायत भी नहीं कर रहे हैं। अधिकारी आवेदन की तारीख बढ़ाने को लेकर अभी कुछ नहीं कह रहे हैं। 20 जनवरी तक आवेदन लिए जाने हैं और 31 मार्च 2020 तक तैनाती दी जानी है।
प्राइमरी स्कूल के शिक्षक दो वर्ष से तबादलों का इंतजार कर रहे हैं। पिछले वर्ष भी अंतजरनपदीय तबादले नहीं हुए थे। राज्य सरकार तबादलों को भी नियमित करना चाहती थी लिहाजा तबादलों को टाल दिया गया था।
नई व्यवस्था में पुरुष अभ्यर्थियों को तीन वर्ष व महिला शिक्षकों को एक वर्ष की सेवा पर तबादले का लाभ दिया जाएगा। वहीं पूरे सेवाकाल में एक बार ही अंतरजनपदीय तबादले का नियम है। इस बार अंतरजनपदीय तबादले के बाद ग्रामीण से नगर क्षेत्र में भी तबादले किये जाएंगे। ग्रामीण से नगर क्षेत्र में पिछले 10 वर्षों से तबादले नहीं हुए हैं।
इसकी वेबसाइट पर शासनादेश के अलावा और कोई भी लिंक नहीं खुल रहा है। जहां इंटरनेट मौजूद है वहां भी पंजीकरण के लिए फार्म नहीं खुल पा रहा है।
चूंकि ज्यादातर जगहों पर इंटरनेट बंद है लिहाजा शिक्षक अभी इसकी शिकायत भी नहीं कर रहे हैं। अधिकारी आवेदन की तारीख बढ़ाने को लेकर अभी कुछ नहीं कह रहे हैं। 20 जनवरी तक आवेदन लिए जाने हैं और 31 मार्च 2020 तक तैनाती दी जानी है।
प्राइमरी स्कूल के शिक्षक दो वर्ष से तबादलों का इंतजार कर रहे हैं। पिछले वर्ष भी अंतजरनपदीय तबादले नहीं हुए थे। राज्य सरकार तबादलों को भी नियमित करना चाहती थी लिहाजा तबादलों को टाल दिया गया था।
नई व्यवस्था में पुरुष अभ्यर्थियों को तीन वर्ष व महिला शिक्षकों को एक वर्ष की सेवा पर तबादले का लाभ दिया जाएगा। वहीं पूरे सेवाकाल में एक बार ही अंतरजनपदीय तबादले का नियम है। इस बार अंतरजनपदीय तबादले के बाद ग्रामीण से नगर क्षेत्र में भी तबादले किये जाएंगे। ग्रामीण से नगर क्षेत्र में पिछले 10 वर्षों से तबादले नहीं हुए हैं।