Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

69000 शिक्षक भर्ती कोर्ट अपडेट शिवेंद्र प्रताप की कलम से, अगली डेट 5 फरवरी

किसी के भी स्पेशल बेंच बनवाकर सुनवाई कराने जैसे लॉलीपाप के चक्कर से सभी साथी दूर रहेंगे और ऐसी किसी मांग या कोशिश का समर्थन नहीं करेंगे पिछली बार बेंच के नाम पर बेंच बनने में और डेट मेंशन होने में महीनों की जो छीछालेदर हुई किसी से छिपी नहीं है ।।🙏

🎓कोर्ट के मामले में आपको धैर्य रखना पड़ेगा क्योंकि आप वास्तविकता से मुँह नहीं छिपा सकते हैं हम सिंगल बेंच से हारे हुए हैं और डबल बेंच से अभी निर्णय आना शेष है । डबल बेंच से निर्णय आने के बाद भी लम्बी कवायद करनी पड़ेगी अगर सरकार शिथिल दिखेगी तो हम सबको उस समय भी दबाव बनाना पड़ेगा क्योंकि जीतने के बाद भी चीजें आसानी से हो जाएंगी सरकार दौड़ाकर कराएगी भर्ती जैसे भ्रम न ही पालें तो बेहतर है ।।🙏

🎓आज की डेट जज साहब के न बैठने के कारण स्थगित हुई है अगली डेट 5 फरवरी प्रस्तावित है ऐसे में पैनल के सभी वकील एकसाथ टाइम बाउंड कराने का प्रयास करें जज साहब की ओर से जैसे मंदिर वाले मामले में हुआ जस्टिस गोगोई ने साफ कहा था कि मैं इस डेट को ऑर्डर रिजर्व कर दूंगा फिर कोई वकील अपना कर पाए सबमिशन या न कर पाए लेकिन हमारे केस में तो सब वकील उस केस से भी बड़े मठाधीश हो रखे हैं क्या कहें इन्हें हम वकीलों को भी कहेंगे तो उनके चमचे और आलमबरदार हम पर ही कुढ़ जाएंगे ।।😢😢

🎓एक बात माइंड में बिल्कुल ना लाना कि सरकार कटऑफ से कोई समझौता करेगी या किसी को बाहर भीतर करेगी । इन दोनों मुद्दों पर राजनीति करने वाले और आपको डराकर या भय दिखाकर पैसे ऐंठने वाले लोगों को राजनीति करने दें आप संयमित और शांत रहें आप हमारे साथ जुड़े हैं मामला खिलाफ में हो या पक्ष में जो सच होगा वही आपसे साझा करेंगे ।।🙏

🎓अंत मे केवल इतना कहेंगे निजी तौर पर मेरी नौकरी भी दाँव पर है और मैं अपनी नौकरी के लिए जो भी बन पड़ेगा करूँगा ताकि अंत मे मैं स्वयं के लिए सन्तुष्ट रहूं कि इस से ज्यादा या इस से बेहतर कोई और प्रयास नहीं कर सकता था फिर विजय थोड़ा पहले मिल जाये या थोड़ा समय लेकर । जो साथी सालभर से मेरे साथ जुड़े हुए हैं वे जानते हैं गुमराह करने वाली बात मैं करता नहीं न निजी आरोप प्रत्यारोप आज तक किये अपने याची समूहों में या भर्ती रक्षक दल के समूहों में और ईश्वर करेंगे तो आगे जीवन मे भी ये सिद्धान्त कायम रहेगा ।।🙏

#श्रद्धा_और_सबुरी ।।

#Next_date :- #5फरवरी

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts