Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

आँधियों से कभी बुझती नहीं उम्मीद की लौ ! यूँ ही 69000 भर्ती के दीपक को जलाये रखना !!🌍✍️69000 भर्ती लीगल टीम लखनऊ की कलम से

आँधियों से कभी बुझती नहीं उम्मीद की लौ ! यूँ ही 69000 भर्ती के दीपक को जलाये रखना !!🌍✍️69000 भर्ती लीगल टीम लखनऊ की कलम से

Let the light of our solidarity remind us of #CoronaWarriors ⏰
टीम के सहयोगी साथी #सत्येन्द्रजी के प्रश्न पर Dr Satish Dwivedi BJP जी के उचित जवाब के लिए आभार । उम्मीद है मंत्री जी के इस जवाब के बाद सरकार और अर्थव्यवस्था को लेकर बड़के ज्ञानी कुछ दिन लोगों को डराना बन्द करेंगे ।
हम सभी जानते हैं कि इस #महामारी के बाद देश ही नहीं विश्व में व्यापक मंदी का दौर आ सकता है जिसका नकारात्मक प्रभाव नौकरियों समेत तमाम उद्योग धंधों पर पड़ेगा लेकिन उसके लिए समाज में,लोगों में भय बनाना सर्वथा अनुचित है ।
टीम के साथियों व सीनियर्स के साथ लगातार वार्ता के क्रम में जो बात निकलकर आ रही है उस दशा में,अगर ऑर्डर पक्ष में रहता है तो सरकार के सम्मुख कुछ माह जितने दिन आपदा से हुई हानि की रिकवरी न हो जाए न्यून वेतनमान में या अवैतनिक कार्य करने का प्रस्ताव भी रखा जा सकता है ताकि भर्ती का प्रोसेस शुरू करने को लेकर यदि कोई हिचक हो विभाग की तो वह दूर हो जाए ।
यह मात्र एक छोटा सा पहलू है इसके अलावा भी अन्य तैयारियां पूर्ण हैं पर वे सभी बाद की बातें हैं समय के साथ आपके बीच रखी जाएंगी और भर्ती को उचित गति देने का प्रयास किया जाएगा ।
👉गुणांक के खेल से दूर रहिये,लिंक बनाकर आपके जरूरी दस्तावेजों की जानकारी लेने के प्रयासों से बचिए क्योंकि हर एक लिंक सेफ हो जरूरी नहीं है ।।
अभी आवश्यकता और सर्वोपरि कार्य राष्ट्रहित में सिर्फ एक है कि हम सभी स्थानीय प्रशासन का सहयोग करें अपने घरों में रहें और अपने आस पड़ोस में जरूरतमंदों का, पालतू जानवरो का, गली गाँव घर मे बेजुबान घूमते जानवरो का ख्याल रखें । ईश्वर में आस्था रखिए सब अच्छा होगा ।
निवेदक :-

69000 भर्ती लीगल टीम लखनऊ व समस्त 90 97 सफल अभ्यर्थी ❤️🙏

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts