69000 शिक्षक भर्ती के आवेदन की आखिरी तारीख 28 मई कर दी गई है। अभी तक आवेदन की अंतिम तिथि 26 मई थी। मंगलवार शाम तक 1.35 लाख अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं। शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा 1.46 लाख अभ्यर्थियों ने पास की है।
दरअसल राज्य सरकार ने मोबाइल नंबर के संशोधन के लिए प्रक्रिया 25 मई को खोली है। इसके चलते कई अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पाए क्योंकि उनके मोबाइल नंबर बदल गए थे। इस मोबाइल नंबर पर आने वाले ओटीपी के जरिए आवेदन पूरा किया जाना है। आखिरी 24 घंटों में वेबसाइट पर बोझ होने के चलते सभी अभ्यर्थी 26 मई तक आवेदन नहीं कर पाए। लिहाजा दो दिन और दिए गए हैं।
यह भर्ती दिसम्बर 2018 में शुरू हुई थी तब से अब तक कई अभ्यर्थियों ने अपने नंबर बदल दिए या पुराने नंबर निष्क्रिय हो चुके हैं। लेकिन विभाग ने अंतिम समय में नंबर बदलने का विकल्प दिया क्योंकि आईटी विशेषज्ञों ने चेताया था कि इसके सहारे फर्जीवाड़ा हो सकता है। लिहाजा विभाग ने अधिसंख्य अभ्यर्थियों को फार्म भरने का समय दिया और अंतिम समय में नंबर बदलने का विकल्प दिया। इस भर्ती में वही नंबर व ब्योरे सही माने जाएंगे जिसे लिखित परीक्षा के समय भरा गया था।
यह भर्ती दिसम्बर 2018 में शुरू हुई थी तब से अब तक कई अभ्यर्थियों ने अपने नंबर बदल दिए या पुराने नंबर निष्क्रिय हो चुके हैं। लेकिन विभाग ने अंतिम समय में नंबर बदलने का विकल्प दिया क्योंकि आईटी विशेषज्ञों ने चेताया था कि इसके सहारे फर्जीवाड़ा हो सकता है। लिहाजा विभाग ने अधिसंख्य अभ्यर्थियों को फार्म भरने का समय दिया और अंतिम समय में नंबर बदलने का विकल्प दिया। इस भर्ती में वही नंबर व ब्योरे सही माने जाएंगे जिसे लिखित परीक्षा के समय भरा गया था।
0 Comments