शासन से निर्देश मिलते ही तीन दिनों में 69000 भर्ती का परिणाम घोषित करने को तैयार PNP
प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 69,000 सहायक अध्यापक भर्ती में अब नियुक्ति का रास्ता खुल गया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के फैसले के बाद अब सचिव परीक्षा सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नियामक कार्यालय को आदेश की कार्यालय 69 हजार सहायक प्रति का इंतजार है। कोर्ट का आदेश अध्यापक भर्ती परीक्षा का परिणाम मिलने के बाद सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी इस आदेश को शासन के न्याय विभाग के पास मंजूरी के लिए भेजेगा।
... न्याय विभाग की सहमति मिलने के बाद अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा से दिशा निर्देश मिलते ही तीन दिनों के भीतर जारी कर देगा। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से भर्ती परीक्षा के साथ ही परिणाम तैयार कर लिया गया था। शासन के निर्देश के बाद पहले सहायक अध्यापक भर्ती की जाएगी। अगले दिन ही अंतिम सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी कहते हैं।
0 Comments