सरकारी कर्मचारियों के लिए राहत भरी बड़ी खबर! सैलरी को लेकर सरकार ने कही ये बात

वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) ने सोमवार को साफ कर दिया है कि सरकार किसी भी केंद्रीय कर्मचा​री (Central Government Employees) की सैलरी में कटौती करने पर विचार नहीं कर रही है. मंत्रालय ने इस तरह की खबरों को झूठी और निराधार करार दिया है.
नई दिल्ली. सरकार ने सोमवार को साफ कर दिया है कि किसी भी केंद्रीय कर्मचारी (Central Government Employees) की सैलरी में कोई कटौती नहीं होने जा रही है. सोमवार को वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है. वित्त मंत्रालय ने कहा कि मीडिया के कुछ सेक्शंस में केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में कटौती को लेकर खबरें चल रही हैं. ये खबरें झूठी हैं और इनका कोई आधार नहीं हैं.
वित्त मंत्रालय ने ट्वीट में लिखा कि केंद्र सरकार किसी भी श्रेणी के केंद्रीय कर्मचारी की मौजूदा सैलरी में कटौती के किसी भी प्रस्ताव भी विचार नहीं कर रही है.