प्रदेश को अगस्त में मिलेंगे 988 पीसीएस अधिकारी

प्रयागराज : प्रदेश को अगस्त माह में 988 पीसीएस अधिकारी मिलेंगे। उप्र लोकसेवा आयोग ने पीसीएस-2018 के अभ्यर्थियों का इंटरव्यू का विस्तृत कार्यक्रम सोमवार देर शाम जारी कर दिया है। आयोग में यह साक्षात्कार 23 दिनों तक चलेंगे। इंटरव्यू की शुरुआत 13 जुलाई को होगी, समापन सात अगस्त को होगा। एक से तीन अगस्त तक इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा। इंटरव्यू नियमित होंगे। अभ्यर्थी विस्तृत कार्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर देख सकते हैं।



आयोग ने पीसीएस-2018 मुख्य परीक्षा (मेंस) का रिजल्ट 23 जून को घोषित किया था। इसमें 984 पदों के लिए 2669 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए सफल हुए हैं। यूपीपीएससी ने पीसीएस-2018 के तहत 988 पदों की भर्ती निकाली थी। परीक्षा के लिए 6,35,844 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। प्रारंभिक परीक्षा अक्टूबर 2018 में कराकर 18 से 22 अक्टूबर 2019 तक प्रयागराज व लखनऊ के विभिन्न केंद्रों में मुख्य परीक्षा कराई गई।

इन पदों का नहीं होगा इंटरव्यू : अधिशासी अधिकारी श्रेणी-1/ सहायक नगर आयुक्त के एक व लेखाधिकारी (नगर विकास विभाग) के तीन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इन चार पदों के लिए इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा।

कब से कब तक होगा इंटरव्यू

पीसीएस-2018 का इंटरव्यू 13 से 31 जुलाई तक लगातार चलेगा। फिर एक से तीन अगस्त तक कोई इंटरव्यू नहीं है। इसके बाद चार से सात अगस्त तक लगातार इंटरव्यू चलेगा।